Jammu Kashmir: जम्मू कश्मीर के डीजीपी बोले- पाकिस्तान से 250 आतंकी घुसपैठ के लिए मौके की तलाश में

जम्मू कश्मीर पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) दिलबाग सिंह ने कश्मीर में स्टिकी बमों को बड़ा खतरा बताया। साथ ही कहा कि इस समय कश्मीर में 200 और नियंत्रण पार बने विभिन्न लांचिंग पैड पर 250 आतंकी घुसपैठ के लिए मौके की तलाश में बैठे हैं।

By Vikas AbrolEdited By: Publish:Sun, 14 Mar 2021 08:17 AM (IST) Updated:Sun, 14 Mar 2021 08:17 AM (IST)
Jammu Kashmir: जम्मू कश्मीर के डीजीपी बोले- पाकिस्तान से 250 आतंकी घुसपैठ के लिए मौके की तलाश में
जम्मू कश्मीर पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) दिलबाग सिंह ने कश्मीर में स्टिकी बमों को बड़ा खतरा बताया।

जम्मू, राज्य ब्यूरो : जम्मू कश्मीर पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) दिलबाग सिंह ने कश्मीर में स्टिकी बमों को बड़ा खतरा बताया। साथ ही कहा कि इस समय कश्मीर में 200 और नियंत्रण पार बने विभिन्न लांचिंग पैड पर 250 आतंकी घुसपैठ के लिए मौके की तलाश में बैठे हैं।

जम्मू के गुलशन ग्राउंड में पत्रकारों से बातचीत में बीते दिनों जम्मू में बरामद स्टिकी बमों के बारे में उन्होंने कहा कि यह बड़ा खतरा हैं। इनसे निपटने के लिए रणनीति तय की गई है। आतंकी किसी भी जगह खड़ी गाड़ी के नीचे इन्हेंं लगा सकते हैं। यह बम चुंबकीय होते हैं। वह सुरक्षाबलों या फिर किसी आम नागरिक के वाहन को चुन सकते हैं। इसलिए आम लोगों को बहुत सतर्क रहने की जरूरत है। हमारा पड़ोसी मुल्क और उसकी एजेंसियां 30 वर्षों से यहां हालात बिगाडऩे के लिए हर संभव साजिश कर रही हैं। यहां ड्रोन से हथियार व नशीले पदार्थ भेजे जा रहे हैं।

बीते सप्ताह अवंतीपोरा पुलिस ने आतंकियों की वाहन बम से हमला करने की साजिश को नाकाम बनाते हुए एक आत्मघाती आतंकी का भी पकड़ा है। सरहद पार से भेजी करीब छह-सात किलो की आइईडी भी बरामद की। पार से यहां आतंकियों के लिए भेजे जा रहे हथियारों को कई बार पकड़ा गया है। नार्काे टेरेरिज्म का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि पिछले और इस साल अब तक नार्काे टेरेरिज्म के खिलाफ कार्रवाई करते कई माड्यूल ध्वस्त किए गए हैं। कई मामलों की जांच उनकी अहमियत के आधार पर एनआइए को भी सौंपी गई है। हम नशीले पदार्थाें के कारोबार के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रहे हैं। यहां आतंकवाद, हिंसा और नशीले पदार्थाे के कारोबार में पड़ोसी मुल्क का पूरा हाथ है, हम उसकी साजिशों को पहले की तरह आगे भी नाकाम बनाते रहेंगे।

आतंकियों का मुहंतोड़ जवाब दे रहे :

सोपोर में शनिवार को हुए ग्रेनेड हमले का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि कई बार आतंकी अपने मंसूबों में कामयाब रहते हैं। हम आतंकियों का मुहंतोड़ जवाब दे रहे हैं। आतंकी अपनी जान बचाते भाग रहे हैं। स्थिति अब पहले से कहीं ज्यादा बेहतर और सुरक्षित है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के भीतर करीब 200 आतंकी सक्रिय हैं। एलओसी और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तान के क्षेत्र में विभिन्न लांचिंग पैड पर करीब 250 आतंकी मौजूद हैं। यह संख्या विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों ने अपने तंत्र के जरिए जुटाई है। यह आतंकी जम्मू कश्मीर में सुरक्षित घुसपैठ का मौका तलाश रहे हैं। सेना व अन्य सभी सुरक्षा एजेंसियां इन्हेंं नाकाम बनाने के लिए तैयार बैठी हैं।

अमरनाथ यात्रा में सुरक्षा के कड़े प्रबंध :

पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने कहा कि हर साल की तरह इस साल भी श्री अमरनाथ की वाॢषक तीर्थयात्रा के लिए सभी आवश्यक सुरक्षा प्रबंध किए जा रहे हैं। विभिन्न स्तरों और क्षेत्रों में उनकी संवेदनशीलता के आधार पर सुरक्षा व्यवस्था होगी। आतंकी हमेशा से यात्रा को निशाना बनाने की फिराक में रहते आए हैं, लेकिन हम सुरक्षित, शांत और विश्वासपूर्ण में इस तीर्थयात्रा को निॢवघ्न रूप से संपन्न कराएंगे।

chat bot
आपका साथी