जम्मू-कश्मीर: डीजीपी दिलबाग सिंह ने स्वीकारा, गुलाम कश्मीर से हुई है आतंकियों की घुसपैठ, बचे हुए आतंकियों के गिनती के दिन शेष

उन्होंने आतंकियों व उनके समर्थकों के खिलाफ कठोर कार्रवाई का संकेत देते हुए कहा कि प्रदेश में सुधरते हालात से हताश आतंकी लोगों में डर पैदा करने के लिए ही इस तरह के हमले कर रहे हैं। पुलिस आम लोगों की जान-माल की सुरक्षा मेंं लगी हुई है।

By Vikas AbrolEdited By: Publish:Sat, 11 Dec 2021 06:27 PM (IST) Updated:Sat, 11 Dec 2021 08:35 PM (IST)
जम्मू-कश्मीर: डीजीपी दिलबाग सिंह ने स्वीकारा, गुलाम कश्मीर से हुई है आतंकियों की घुसपैठ, बचे हुए आतंकियों के गिनती के दिन शेष
दिलबाग सिंह ने कहा कि आतंकियों के मंसूबों को लगातार नाकाम बना रही है, पुलिसकर्मियों को आतंकी निशाना बनाते हैं।

श्रीनगर, राज्य ब्यूरो । जम्मू-कश्मीर पुलिस के महानिदेशक दिलबाग सिंह ने शनिवार को गु़लाम कश्मीर से कुछ आतंकियों की घुसपैठ को स्वीकारते हुए कहा कि इनमें से कई मारे जा चुके हैं और जो जिंदा बचे हैं, वह भी जल्द ही मारे जाएंगे। इस बीच, पुलिस ने बांडीपोरा में शुक्रवार हुए हमले में लिप्त पाकिस्तानी आतंकी और उसके दो ओवरग्राउंड वर्करों को चिन्हित कर लिया है। शुक्रवार को बांडीपोर में एक पुलिस दल पर आतंकियों ने हमला किया था। इस हमले में दो पुलिसकर्मी वीरगति को प्राप्त हुए हैं। एक बलिदानी पुलिसकर्मी सोपोर का रहने वाला था और दूसरा लोलाब कुपवाड़ा का।

आज सोपोर मे बलिदानी पुलिसकर्मी मोहम्मद सुल्तान के परिजनों के साथ सांत्वना व्यक्त करने आए पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि बलिदानी मोहम्मद सुल्तान अपने घर में अकेला कमाने वाला था। जो लोग जन्नत में जाने के लिए इस तरह की हत्याएं करते हैं, उन्हें तो इन पाशविक घटनाओं के कारण नरक में भी जगह नहीं मिलेगी।उन्होंने आतंकियों व उनके समर्थकों के खिलाफ कठोर कार्रवाई का संकेत देते हुए कहा कि प्रदेश में सुधरते हालात से हताश आतंकी लोगों में डर पैदा करने के लिए ही इस तरह के हमले कर रहे हैं। पुलिस आम लोगों की जान-माल की सुरक्षा मेंं लगी हुई है। आतंकियों के मंसूबों को लगातार नाकाम बना रही है इसलिए पुलिसकर्मियों को आतंकी निशाना बनाते हैं।

उन्होंने बांडीपोर हमले में लिप्त आतंकियों को चिन्हित किए जाने की पुष्टि करते हुए कहा कि जल्द ही उन्हें पकड़ लिया जाएगा या फिर वह मारे जाएंगे। उत्तरी कश्मीर में सक्रिय विदेशी आतंकियों के बारे में पूछे जाने पर पुलिस महानिदेशक ने कहा कि यह संख्या बहुत ज्यादा बेशक नहीं है लेकिन हाल ही में एलओसी पर घुसपैठ के प्रयास हुए हैं और कुछ अातंकी घुसपैठ में सफल रहे हैं। पुलिस ने इन पर लगातार निगाह रखी हुई है। इनमें से कुछ मारे जा चुके हैं और जो बचे हैं वह भी जल्द मारे जाएंगे।

इस बीच, आइजीपी कश्मीर विजय कुमार ने बताया कि बांडीपोरा में दो पुलिस कर्मियों की हत्या में लिप्त विदेशी आतंकी को चिन्हित कर लिया गया है। उसके दो स्थानीय ओवरग्राउंड वर्कर भी उसके साथ थे। हमलावर आतंकी ने खून से लथपथ पड़े पुलिसकर्मियों से उनके हथियार छीनने का प्रयास किया था,लेकिन बांडीपोर थाना प्रभारी के अंगरक्षक की त्वरित कार्रवाई के कारण नाकाम रहा। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है।उन्होंने कहा कि हमने हमलावर आतंकी व उसके साथियों को पकड़ने के लिए एक विशेष दल बनाया है। जल्द यह आतंकी पकड़े जाएंगे या फिर मारे जाएंगे।

chat bot
आपका साथी