घौ मन्हासां में नाले का काम शुरू करवाया

जागरण संवाददाता, जम्मू : घौ मन्हासां म्यूनिसिपल कमेटी के चेयरमैन राजेंद्र सिंह चिब ने कस्बे में नाले

By JagranEdited By: Publish:Fri, 13 Dec 2019 09:25 AM (IST) Updated:Fri, 13 Dec 2019 09:25 AM (IST)
घौ मन्हासां में नाले का काम शुरू करवाया
घौ मन्हासां में नाले का काम शुरू करवाया

जागरण संवाददाता, जम्मू : घौ मन्हासां म्यूनिसिपल कमेटी के चेयरमैन राजेंद्र सिंह चिब ने कस्बे में नाले का निर्माण कार्य शुरू करवाया। वार्ड नंबर पांच व छह के बीच इस नाले के निर्माण में पंद्रह लाख रुपये की लागत आएगी और इस नाले के बनने के बाद किसानों के खेतों में घुसने वाले पानी पर रोक लगेगी।

नाले का निर्माण कार्य शुरू करवाने पहुंचे राजेंद्र सिंह चिब ने बताया कि इलाके के करीब 200 किसानों को इस नाले के बनने से राहत मिलेगी। पहले नाला कच्चा था और उसमें बहने वाला पानी किनारों को तोड़ कर बाहर निकल जाता था। बरसात में नाले ज्यादा कहर ढाता था। फसलें खराब कर देता था। चिब ने बताया कि अन्य वार्ड में भी टाउन ड्रेनेज के तहत नालों का निर्माण कार्य शुरू करवाया जाएगा। इस मौके पर वार्ड नंबर पांच से पार्षद और वाईस चेयरमैन कृष्ण लाल, वार्ड नंबर 6 से पार्षद जितेन्द्र सिंह जी, वार्ड नंबर 2 से पार्षद मनोहर लाल जी तथा वार्ड नंबर 7 से पार्षद राम पाल, त्रिलोचन सिंह, स्वर्ण लाल व गुलशन कुमार भी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी