निगम की वेबसाइट पर कॉरपोरेटरों का ब्योरा आधा-अधूरा, नाम से ज्यादा कुछ नहीं, रजिस्टर भी खाली

नगर निगम की वेबसाइट पर सिर्फ कॉरपोरेटरों के नाम व पार्टी दर्ज की गई है। न तो उनके पते और न ही संपर्क नंबर अथवा ईमेल उपलब्ध हैं।

By Rahul SharmaEdited By: Publish:Fri, 26 Oct 2018 11:55 AM (IST) Updated:Fri, 26 Oct 2018 11:55 AM (IST)
निगम की वेबसाइट पर कॉरपोरेटरों का ब्योरा आधा-अधूरा, नाम से ज्यादा कुछ नहीं, रजिस्टर भी खाली
निगम की वेबसाइट पर कॉरपोरेटरों का ब्योरा आधा-अधूरा, नाम से ज्यादा कुछ नहीं, रजिस्टर भी खाली

जम्मू, जागरण संवाददाता : कई प्रतिद्वंद्वी प्रत्याशियों को पराजित कर अपना परचम लहराने वाले कॉरपोरेटरों को अभी नगर निगम में पहचान नहीं मिली है। फिलहाल न तो नगर निगम के रजिस्टरों में उनका ब्योरा दर्ज हुआ और न ही वेबसाइट पर उनकी पहचान। इससे साफ हो जाता है कि नगर निगम में अभी तक नवनिर्वाचित कॉरपोरेटरों को लेकर कोई सक्रियता नहीं दिखाई गई। न ही सेक्रेटरी सेक्शन को ही मजबूत किया है जिसमें इनका लेखा-जोखा रहेगा। म्यूनिसिपल कमिश्नर की देखरेख में सचिव सेक्शन काम करेगी। म्यूनिसिपल एक्ट के तहत कमिश्नर ही मुख्य अधिकार रखते हैं। उन्हें ही मेयर, डिप्टी मेयर समेत अन्य चेयरमैनों के निर्देशों को लागू करवाना है।

फिलहाल स्थिति यह है कि नगर निगम की वेबसाइट पर सिर्फ कॉरपोरेटरों के नाम व पार्टी दर्ज की गई है। न तो उनके पते और न ही संपर्क नंबर अथवा ईमेल उपलब्ध हैं। मेयर, डिप्टी मेयर के पद के प्रत्याशियों की क्लीयरेंस के साथ ही कॉरपोरेटरों को शपथ दिलाने की प्रक्रिया शुरू होगी। नगर निगम प्रशासन हरेक कॉरपोरेटर को निजी आमंत्रण भेज कर शपथ के लिए बुलाता है। विगत में ऐसा होता रहा। इन परिस्थितियों में निगम के लिए कॉरपोरेटरों का संपूर्ण ब्योरा जुटाना जरूरी हो जाता है। शहर वासी भी निगम में पहुंचे कॉरपोरेटरों के बारे में जानकारी चाहते हैं।

कॉरपोरेटरों को मिलने हैं पहचान पत्र

नगर निगम जीत कर आए कॉरपोरेटरों के पहचान पत्र बनाएगा। यह पहचान पत्र लेकर ही कॉरपोरेटर कांफ्रेंस हाल में तैनात सेक्रेटरी सेक्शन के कर्मियों के पास नाम दर्ज करवाने के साथ अपनी हाजिरी लगवा सकेंगे। हरेक बैठक और जनरल हाउस की मीटिंग के समय भी यह पहचान पत्र काम आएगा। फिलहाल निगम कोई डाटा सार्वजनिक नहीं कर पाया है।

सोशल मीडिया पर तलाश रहे कारपोरेटरों की जानकारी

शहर के 75 वार्डो से जीते कॉरपोरेटरों के बारे में जानकारी लेने के लिए बहुत से लोग सोशल मीडिया पर सक्रिय हैं। इसके लिए मुख्य निर्वाचन अधिकारी, जिला निर्वाचन अधिकारी की वेबसाइट में कॉरपोरेटरों को तलाशने के बाद उन्हें नगर निगम की वेबसाइट का भी लिंक मिल रहा है। अफसोस तब होता है जब साइट पर पहुंचने के बाद विजयी कॉरपोरेटरों के नाम तो मिल रहे हैं लेकिन उनसे संबंधित अन्य जानकारी नहीं है। पिछले चुनावों में सोशल मीडिया इतना सक्रिय नहीं था। इसके बावजूद निगम ने पहले दिन से जानकारी उपलब्ध करवा दी थीं।

वेबसाइट पर मिले हरेक प्रत्याशी-वार्ड की जानकारी

लोगों का कहना है कि नगर निगम को वेबसाइट पर हरेक वार्ड से खड़े सभी प्रत्याशियों की जानकारी देनी चाहिए। इतना ही नहीं वार्ड में कितने वोटर हैं। कितने क्षेत्र और कौन-कौन से मुहल्ले हैं, इसकी जानकारी भी निगम की वेबसाइट पर होनी चाहिए। गांधीनगर के रहने वाले प्रीतम कुमार, राजेश गुप्ता, नानक नगर के रोहित खोसला समेत अन्य लोगों का कहना है कि सोशल मीडिया का जमाना है। हरेक जानकारी एक क्लिक पर रहनी चाहिए। निगम भी इसमें सक्रियता दिखाए। खाली वेबसाइट बनाने से कुछ नहीं होगा।

शपथ से पहले अपडेट हो जाएगा रिकार्ड

निगम कॉरपोरेटरों को साथ लेकर शहर के सौंदर्यीकरण व विकास के लिए काम करेगा। इस दिशा में प्रयास तेज कर दिए गए हैं। सारे रिकॉर्ड बनाने के साथ अन्य औपचारिकताएं भी पूरी की जा रही हैं। शपथ से पहले रिकॉर्ड बनाने के साथ सभी इंतजाम कर लिए जाएंगे। वेबसाइट को भी जल्द अपडेट कर दिया जाएगा।

अरविंद कोतवाल,

म्यूनिसिपल कमिश्नर,

जम्मू 

chat bot
आपका साथी