प्रधानमंत्री की पहल 'सौभाग्य' की शुरुआत

जागरण संवाददाता, जम्मू : राज्य के ग्रामीण और पहाड़ी इलाको मे रहने वाले गरीब लोगो को उ

By Edited By: Publish:Tue, 12 Dec 2017 03:01 AM (IST) Updated:Tue, 12 Dec 2017 03:01 AM (IST)
प्रधानमंत्री की पहल 'सौभाग्य' की शुरुआत
प्रधानमंत्री की पहल 'सौभाग्य' की शुरुआत

जागरण संवाददाता, जम्मू : राज्य के ग्रामीण और पहाड़ी इलाको मे रहने वाले गरीब लोगो को उनके घरो मे ही निशुल्क बिजली कनेक्शन देने के लिए सोमवार को उपमुख्यमंत्री डॉ. निर्मल सिंह ने 'सौभाग्य' ऐप लांच किया। प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी की पहल 'सौभाग्य' (सहज बिजली हर घर योजना) की शुरुआत करते हुए निर्मल सिंह ने कहा कि इस ऐप के जरिये आवेदको का मौके पर ही नए बिजली कनेक्शन के लिए पजीकरण होगा।

उपमुख्यमत्री ने इस योजना के बारे मे जानकारी देते हुए कहा कि बिजली विभाग के कर्मचारी दूरदराज के ग्रामीण इलाको मे रहने वाले गरीब लोगो का उनके घर जाकर रजिस्ट्रेशन कर बिजली कनेक्शन जारी करेगे। इसके लिए उनसे कोई राशि नही ली जाएगी। जबकि अन्य को भी यह सुविधा उनके घर पर ही मिलेगी, लेकिन इसके लिए उन्हे 500 रुपये का नामाकन शुल्क देना होगा। हालांकि यह राशि भी उन्हे बिजली बिल के माध्यम से 10 किश्तो मे देनी होगी।

उन्होने कहा कि यह योजना प्रधानमत्री के कई पहलो मे से एक है ताकि देश के गरीबो को सभी बुनियादी, आवश्यक सुविधाए और अधिकार उनके घर तक मिल सके। इस योजना की सफलता सुनिश्चित करने के अधिकारियो को निर्देश देते हुए उपमुख्यमंत्री ने इसे पूरी पारदर्शिता से लागू करने के लिए कहा। उन्होने कहा कि किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी। इसके लिए विशेष टीमो का गठन करने को कहा ताकि इसका लाभ लोगो को मिल सके।

इसी दौरान उपमुख्यमंत्री ने राज्य की बिजली सप्लाई व्यवस्था की समीक्षा करते हुए ट्रांसफार्मर की उपलब्धता को सुनिश्चित बनाने के लिए कहा। बैठक मे कमिश्नर सेक्रेटरी पावर हृदेश कुमार, एमडी जेकेएसपीडीसी, चीफ इजीनियर सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी