Jammu Kashmir: जंस्कार को जिला बनाने की मांग को लेकर जम्मू में हुआ प्रदर्शन

लद्दाख के जंस्कार को जिले का दर्जा दिए जाने की मांग को लेकर जंस्कार स्टूडेंट एसोसिएशन ने जम्मू में प्रदर्शनी मैदान के बाहर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन करने वालों में जम्मू में पढ़ाई कर रहे जंस्कार के छात्र व छात्राएं शामिल थे।

By Vikas AbrolEdited By: Publish:Tue, 16 Mar 2021 01:04 PM (IST) Updated:Tue, 16 Mar 2021 01:04 PM (IST)
Jammu Kashmir: जंस्कार को जिला बनाने की मांग को लेकर जम्मू में हुआ प्रदर्शन
जंस्कार को जिले बनाने की मांग को लेकर जंस्कार स्टूडेंट एसोसिएशन ने जम्मू में प्रदर्शनी मैदान के बाहर प्रदर्शन किया।

जम्मू, जागरण संवाददाता । लद्दाख के जंस्कार को जिले का दर्जा दिए जाने की मांग को लेकर जंस्कार स्टूडेंट एसोसिएशन ने जम्मू में प्रदर्शनी मैदान के बाहर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन करने वालों में जम्मू में पढ़ाई कर रहे जंस्कार के छात्र व छात्राएं शामिल थे और उनका कहना था कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं हो जाती, वे लोग अपना प्रदर्शन भी जारी रखेंगे।

प्रदर्शन में शामिल जंसकार के छात्र व छात्राओं का कहना था कि उनका इलाका शायद दुनिया का एकमात्र ऐसा इलाका है जो अपने जिला मुख्यालय से करीब 250 किलोमीटर दूर है। लद्दाख में लेह और कारगिल को जिला बनाया गया है जबकि लद्दाख क्षेत्र की सबसे पुरानी तहसील होने के बाद भी जंस्कार को जिला नहीं बनाया गया। पिछले 33 वर्षों से जंस्कार के लोग जिले के दर्जे की मांग कर रहे हैं क्योंकि उनका इलाका बर्फबारी के चलते अपने जिला मुख्यालय से छह महीने तक कटा रहता है जिस कारण लोगों के जरूरी काम भी नहीं हो पाते।

उनका कहना था कि जंस्कार ही एकमात्र ऐसा सबडिवीजन है जिसका उसके जिला मुख्यालय के साथ संपर्क नहीं हो पाता। वर्ष 2008 में जब जम्मू कश्मीर में गुलाम नबी आजाद की सरकार थी तो उस समय भी आठ नए जिलों का गठन किया गया था लेकिन उस समय भी लद्दाख से एक भी जिला नहीं बनाया गया जिसका खमियाजा वे लोग अब तक भुगत रहे हैं। प्रदर्शन कर छात्राें ने केंद्र सरकार से मांग की कि वह इस मामले में हस्तक्षेप करे और नए केंद्र शासित प्रदेश बने लद्दाख में जंस्कार को जिला घोषित करे ताकि यहां के लोगों की समस्याओं का समाधान हो सके।

chat bot
आपका साथी