जम्मू शहर के परेड इलाके में मलेरिया ऑफिस बंद करवाने के लिए प्रदर्शन

जागरण संवाददाता जम्मू शहर के व्यस्त परेड इलाके में लोगों को कोरोना जांच रिपोर्ट देने के

By JagranEdited By: Publish:Fri, 31 Jul 2020 07:21 AM (IST) Updated:Fri, 31 Jul 2020 07:21 AM (IST)
जम्मू शहर के परेड इलाके में मलेरिया ऑफिस बंद करवाने के लिए प्रदर्शन
जम्मू शहर के परेड इलाके में मलेरिया ऑफिस बंद करवाने के लिए प्रदर्शन

जागरण संवाददाता, जम्मू: शहर के व्यस्त परेड इलाके में लोगों को कोरोना जांच रिपोर्ट देने के लिए खोले गए मलेरिया ऑफिस को बंद करने की मांग पर वीरवार को स्थानीय दुकानदारों ने प्रदर्शन किया। इससे कुछ देर के लिए मलेरिया ऑफिस में रिपोर्ट बांटने के काम रोकना पड़ा। दुकानदारों का कहना है कि कई कोरोना संक्रमित लोग अपनी रिपोर्ट लेने मलेरिया कार्यालय में पहुंच जाते हैं, जिससे इलाके में संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है। कोरोना जांच के बाद जिन लोगों को एसएमएस से रिपोर्ट नहीं पहुंचती, उन्हें स्वास्थ्य विभाग परेड में मलेरिया ऑफिस में बुलाकर रिपोर्ट सौंपता है। ऐसे में दिन भर मलेरिया ऑफिस के आसपास रिपोर्ट लेने वाले लोगों की भीड़ रहती है। वीरवार सुबह ऐसा ही एक मामला सामने आया। मलेरिया ऑफिस में रिपोर्ट लेने पहुंचा व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया गया। इसके बाद दुकानदार भड़क गए और परेड शॉपकीपर एसोसिएशन के बैनर तले प्रदर्शन करने लगे।

एसोसिएशन के सदस्य अतुल गुप्ता ने बताया कि वीरवार को कोरोना संक्रमित को अस्पताल भेजने के लिए दुकानदारों ने ही स्वास्थ्य विभाग से संपर्क किया। इसके बाद एंबुलेंस बाजार में आई और संक्रमित व्यक्ति को अस्पताल लेकर गई। अतुल गुप्ता ने कहा कि अंबफला में जंबू लोचन हाल खाली है। वहां से लोगों को रिपोर्ट देने की व्यवस्था करवानी चाहिए। वहां शारीरिक दूरी के नियम का भी पालन होगा, जो भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में बने मलेरिया आफिस में संभव नहीं है।

chat bot
आपका साथी