जम्मू-कश्मीर: परिसीमन आयोग की रिपोर्ट के खिलाफ विपक्षी पार्टियों का प्रदर्शन, चुनाव आयोग कार्यालय के समक्ष धरना दिया

परिसीमन आयोग की रिपोर्ट के खिलाफ विपक्षी पार्टियों ने अपना आंदोलन जारी रखते हुए राज्य चुनाव आयोग कार्यालय के बाहर धरना दिया। कार्यकर्ताओं ने रिपोर्ट को भेदभावपूर्ण राजनीति से प्रेरित करार देते हुए केंद्र सरकार व भाजपा के खिलाफ नारे लगाए।

By Vikas AbrolEdited By: Publish:Tue, 17 May 2022 07:42 PM (IST) Updated:Tue, 17 May 2022 08:20 PM (IST)
जम्मू-कश्मीर: परिसीमन आयोग की रिपोर्ट के खिलाफ विपक्षी पार्टियों का प्रदर्शन, चुनाव आयोग कार्यालय के समक्ष धरना दिया
परिसीमन की रिपोर्ट से लोगों में आक्रोश है। विभिन्न इलाकों के लोगों के साथ भेदभाव हुआ है।

जम्मू, राज्य ब्यूरो। परिसीमन आयोग की रिपोर्ट के खिलाफ विपक्षी पार्टियों ने अपना आंदोलन जारी रखते हुए राज्य चुनाव आयोग कार्यालय के बाहर धरना दिया। कार्यकर्ताओं ने रिपोर्ट को भेदभावपूर्ण, राजनीति से प्रेरित करार देते हुए केंद्र सरकार व भाजपा के खिलाफ नारे लगाए।

ऑल पार्टीज यूनाइटेड मोर्चा के बैनर तले विपक्षी पार्टियों कांग्रेस, नेशनल कांफ्रेंस, पीडीपी, माकपा, शिरोमणि अकाली दल बादल के अलावा अन्य संगठनों स्टेटहुड मिशन, देशभगत यादगार कमेटी के नेता, कार्यकर्ता आज मंगलवार सुबह ग्यारह बजे राज्य चुनाव आयोग के गांधी नगर स्थित कार्यालय में पहुंचे और वहां पर बैनर लहराते हुए धरना दिया। कार्यकर्ताओं ने परिसीमन आयोग की रिपोर्ट को खारिज करने की मांग की। फ्रंट के कनवीनर आइडी खजूरिया ने कहा कि परिसीमन की रिपोर्ट कानूनी प्रावधानों के खिलाफ है।

पूर्व सांसद शेख अब्दुल रहमान ने कहा कि परिसीमन आयोग की रिपोर्ट लोगों की आकांक्षाओं पर पूरा नहीं उतरती। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मुख्य प्रवक्ता रविंद्र शर्मा ने कहा कि हम विपक्ष के संयुक्त मंच से आवाज उठा रहे हैं कि परिसीमन की रिपोर्ट लोगों को मंजूर नहीं है। पूर्व मंत्री रामपाल ने कहा कि परिसीमन की रिपोर्ट से लोगों में आक्रोश है। विभिन्न इलाकों के लोगों के साथ भेदभाव हुआ है। प्रदर्शनकारियों में पूर्व एमएलसी वेद महाजन, शाह मोहम्मद चौधरी, पीडीपी के अमरीक सिंह रीन, शिव सेना के मनीश साहनी, माकपा के कामरेड ओम प्रकाश, सीपीआइ के कामरेड अश्वनी प्रधान, देशभगत यादगार कमेटी के प्रधान सुखदेव सिंह, सिख इंटलेक्चुयल फोरम के नरेंद्र सिंह खालसा व अन्य कार्यकर्ता शामिल हुए।

chat bot
आपका साथी