बढ़ाएं कॉलेज टीचर्स की सेवानिवृत्ति की आयु सीमा

राज्य ब्यूरो, जम्मू : जम्मू कश्मीर कॉलेज टीचर्स एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने पीएमओ में राज्यमंत्र

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Nov 2018 08:00 AM (IST) Updated:Sun, 25 Nov 2018 08:00 AM (IST)
बढ़ाएं कॉलेज टीचर्स की सेवानिवृत्ति की आयु सीमा
बढ़ाएं कॉलेज टीचर्स की सेवानिवृत्ति की आयु सीमा

राज्य ब्यूरो, जम्मू : जम्मू कश्मीर कॉलेज टीचर्स एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने पीएमओ में राज्यमंत्री डॉ. जितेंद्र ¨सह से मुलाकात कर यूजीसी नियमों को पूरी तरह से लागू करने, सेवानिवृत्ति की आयु सीमा को दो वर्ष बढ़ाकर 60 से 62 वर्ष करने समेत अन्य मुद्दों को उठाया। एसोसिएशन के प्रधान डॉ. डीएस मन्हास के नेतृत्व में प्रतिनिधियों ने डॉ. जितेंद्र ¨सह को मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। मन्हास ने कहा कि स्टेट विश्वविद्यालयों में अध्यापकों की सेवानिवृत्ति आयु सीमा 62 वर्ष है लेकिन डिग्री कॉलेजों के अध्यापकों की सेवानिवृत्ति आयु साठ वर्ष है। कॉलेजों में प्रोफेसरों के पदों को सृजित किया जाए। जम्मू व कश्मीर संभागों के लिए उच्च शिक्षा का अलग-अलग निदेशालय बनाया जाए। छठे वेतन आयोग की वेतन विसंगतियां को दूर किया जाए। प्रतिनिधियों ने जोर देकर कहा कि वह इस मामले में हस्तक्षेप करें ताकि उन्हें इंसाफ मिल सके। उन्होंने आश्वासन दिया कि कॉलेज अध्यापकों के मसलों का समाधान करने के लिए संबधित अधिकारियों से बात करेंगे। प्रतिनिधिमंडल में अनिल गंजु, टिवंकल सूरी, नारायण दत्त, राकेश ¨सह, जगजीत ¨सह, नरेंद्र शर्मा, संजय कोतवाल व अन्य शामिल थे।

chat bot
आपका साथी