Coronavirus in J&K : एक महीने के बाद मौत का आंकड़ा सबसे कम, 29 मरीजों की मौत और 2256 नए संक्रमित

कोरोना संक्रमित मरीजों के मरने वालों की संख्या में तेजी के साथ कमी देखने को मिली है। पिछले चौबीस घंटों में 29 मरीजों की मौत हुई। यह एक महीने मेंमरने वालों का सबसे कम आंकड़ा है। इसके साथ ही अभी तक जम्मू-कश्मीर में 3870 लोगों की मौत हो चुकी है।

By Lokesh Chandra MishraEdited By: Publish:Sun, 30 May 2021 08:34 PM (IST) Updated:Sun, 30 May 2021 08:34 PM (IST)
Coronavirus in J&K : एक महीने के बाद मौत का आंकड़ा सबसे कम, 29 मरीजों की मौत और 2256 नए संक्रमित
रविवार को 2256 लोगों में संक्रमण की पुष्टि होने के साथ ही अब तक 2,88,940 लोग संक्रमित हो चुके हैं।

जम्मू, राज्य ब्यूरो : जम्मू-कश्मीर में कोरोना संक्रमित मरीजों के मरने वालों की संख्या में तेजी के साथ कमी देखने को मिली है। पिछले चौबीस घंटों में 29 मरीजों की मौत हुई। यह एक महीने मेंमरने वालों का सबसे कम आंकड़ा है। इसके साथ ही अभी तक जम्मू-कश्मीर में 3870 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं रविवार को 2256 लोगों में संक्रमण की पुष्टि होने के साथ ही अब तक 2,88,940 लोग संक्रमित हो चुके हैं। स्वस्थ होने वालों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है। 3805 और मरीजों के स्वस्थ होने के साथ ही अभी तक 2,47,393 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। कुल सक्रिय मरीजों की संख्या भी अब 37,677 रह गई है।

नेशनल हेल्थ मिशन के आंकड़ों के अनुसार रविवार को कुल 29 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई। इनमें सात की राजकीय मेडिकल कालेज जम्मू, छह की सुपर स्पेशलिटी अस्पताल जम्मू, एक की कमान अस्पताल ऊधमपुर, एक की जिला अस्पताल रामबन, एक की जीएच राजौरी, दो की जीएमसी राजौरी, एक की एस्काम जम्मू, एक की नारायणा अस्पताल कटड़ा, में मौत हुई। वहीं कई दिनों के बाद किसी भी मरीज की घर में मौत नहीं हुई है। वहीं कश्मीर संभाग में दो की एसएमएचएस श्रीनगर, एक की स्किम्स बेमिना, एक की स्किम्स सौरा, दो की जिला अस्पताल कुलगाम, एक की जीएमसी बारामुला, एक की सीएचसी टंगडार और एक की बेस अस्पताल श्रीनगर में मौत हुई।

रविवार को हुई मौतों में बीस जम्मू संभाग और नौ कश्मीर संभाग में हुई। जम्मू संभाग में हुई मौतों में 12 जम्मू जिले, दो ऊधमपुर, तीन राजौरी, एक सांबा और दो रामबन जिले के रहने वाले थे। वहीं कश्मीर संभाग में दो श्रीनगर, एक बडगाम, दो कुपवाड़ा, तीन कुलगाम और एक शोपियां का रहने वाला था। जममू जिले में सबसे अधिक 1055 मरीजों की मौत हुई जबकि श्रीनगर जिले में दूसरे नंबर पर 766 और बारामुला जिले में तीसरे नंबर पर 258 मरीजों की मौत हुई।

वहीं रविवार को हुए 2256 संक्रमितों में से 823 जम्मू संभाग और 1433 कश्मीर संभाग के रहने वाले थे। जम्मू संभाग में जम्मू जिले में सबसे अधिक 330 लोग संक्रमित हुए वहीं ऊधमपुर में 65, राजौरी में 92, कठुआ में 32, सांबर में 25 और रियासी में 42 मामले आए। वहीं कश्मीर संभाग में श्रीनगर जिले में सबसे अधिक 350, बारामुला में 164, बडगाम में 170 ओर अनंतनाग में 154 मरीज आए।

chat bot
आपका साथी