दरिया चिनाब में डूबे मानित का शव मिला, दो बहनों का इकलौता भाई था मानित Jammu News

जेके बैंक में पीओ की परीक्षा दी थी जिसमें वह पास हो गया था। यही नहीं उसकी बड़ी बहन की भी हाल ही में राज्य पुलिस विभाग में बतौर सब इंस्पेक्टर नौकरी लगी थी।

By Rahul SharmaEdited By: Publish:Thu, 20 Jun 2019 03:49 PM (IST) Updated:Thu, 20 Jun 2019 03:49 PM (IST)
दरिया चिनाब में डूबे मानित का शव मिला, दो बहनों का इकलौता भाई था मानित Jammu News
दरिया चिनाब में डूबे मानित का शव मिला, दो बहनों का इकलौता भाई था मानित Jammu News

किश्तवाड़, जेएनएन। जिला किश्तवाड़ के भंडारकूट क्षेत्र में बुधवार दोपहर नहाते हुए चिनाब नदी में डूबे मानित सिंह का आज शव मिल गया। पुलिस व एसडीआरएफ की टीम ने कल से उसे ढूंढने के लिए अभियान छेड़ा हुआ था। सुबह टीम के सदस्य एक बार फिर दरिया में उतरे और दोपहर बाद उन्हें मानित का शव मिल गया। 22 वर्षीय मनित दो बहनों का इकलौता भाई था। उसकी मृत्यु की खबर कस्बे में पहुंचते ही शोक लहर दौड़ गई।

पारिवारिक सूत्रों के अनुसार मानित ने हाल ही में जेके बैंक में पीओ की परीक्षा दी थी, जिसमें वह पास हो गया था। यही नहीं उसकी बड़ी बहन की भी हाल ही में राज्य पुलिस विभाग में बतौर सब इंस्पेक्टर नौकरी लगी थी।

मानित के पिता योग राज जमींदारी करते हैं। दोनों बच्चों की नौकरी लगने पर परिवार में काफी खुशी का माहौल था। परंतु मानित की अचानक हुई मौत ने माहौल को गमगीन बना दिया। वहीं पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया। 

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी