उत्साह के साथ किया नामांकन

संवाद सहयोगी बिश्नाह बिश्नाह ब्लॉक के डीडीसी चुनाव के चलते सोमवार को आजाद उम्मीदवार एफ

By JagranEdited By: Publish:Wed, 25 Nov 2020 06:13 AM (IST) Updated:Wed, 25 Nov 2020 06:13 AM (IST)
उत्साह के साथ किया नामांकन
उत्साह के साथ किया नामांकन

संवाद सहयोगी, बिश्नाह : बिश्नाह ब्लॉक के डीडीसी चुनाव के चलते सोमवार को आजाद उम्मीदवार एफसी भगत ने शक्ति प्रदर्शन करते हुए नामांकन पत्र दाखिल किया। उन्होंने दशहरा ग्राउंड से रैली का आयोजन किया जो तारा चौक मुख्य बाजार केसी मोड़ से होते हुए चुनाव अधिकारी कार्यालय ब्लॉक गवर्नमेंट कार्यालय में जाकर निवार्चन अधिकारी अतुल गुप्ता के समक्ष अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इस मौके पर उनके साथ विजय सेनी प्रेमपाल शर्मा सुरेंद्र सिंह बिट्टू देवराज बिट्टू कुलदीप सोडी मखनपुर के सरपंच देवेंद्र सिंह पधमदेव सिंह मंडल प्रधान मीना कुमारी सहित कई लोग मौजूद थे। नामांकन में दिखा जोश

संवाद सहयोगी, आरएसपुरा : जिला विकास परिषद व पंचायत चुनाव के सातवें चरण के चुनाव की अधिसूचना जारी होने के चौथे दिन मंगलवार को आरएसपुरा से जिला विकास परिषद के लिए एक आजाद उम्मीदवार ने नामांकन दाखिल किया गया। आरएसपुरा ब्लॉक की बडयाल ब्राहम्णा पंचायत से सरपंच पद के लिए एक नामांकन पत्र दाखिल किया गया। जिला विकास परिषद के लिए बतौर आजाद उम्मीदवार राज कुमार ने नामांकन दाखिल किया। दूसरी ओर ब्लॉक चेयरमैन के चुनाव के खाली हुए पंचायत बड़याल ब्राह्मणा पंचायत से भी सरपंच पद के लिए राकेश कुमार ने अपना नामांकन दाखिल किया। इस दौरान ब्लाक आरएसपुरा चेयरमैन तरसेम कुमार मुख्य रूप से मौजूद रहे। राकेश कुमार ने कहा कि उनसे पहले तरसेम कुमार इस पंचायत के सरपंच रहे और उन्होंने काफी बेहतर काम किए जिसके बाद उनको लोगों ने ब्लॉक चेयरमैन चुन लिया गया। उधर, चुनाव को लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में सरगर्मी बढ़ गई है। हर ओर चुनाव की ही चर्चा हो रही है।

chat bot
आपका साथी