लद्दाख दौरे पर पहुंचे दलाई लामा

राज्य ब्यूरो, जम्मू : लद्दाख दौरे पर पहुंचे बौद्ध धर्म गुरु दलाईलामा का रविवार को कारगिल जिले

By JagranEdited By: Publish:Sun, 22 Jul 2018 09:57 PM (IST) Updated:Sun, 22 Jul 2018 09:57 PM (IST)
लद्दाख दौरे पर पहुंचे दलाई लामा
लद्दाख दौरे पर पहुंचे दलाई लामा

राज्य ब्यूरो, जम्मू : लद्दाख दौरे पर पहुंचे बौद्ध धर्म गुरु दलाईलामा का रविवार को कारगिल जिले के जंस्कार में लोगों ने जोरदार स्वागत किया। दलाईलामा लद्दाख दौरे के दौरान कारगिल व लेह में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में प्रवचन देंगे।

दौरे को लेकर लेह व कारगिल जिलों के लोगों में बड़ा उत्साह है। दलाई लाम ने इसी महीने की छह तारीख को अपना 83वां जन्मदिन भी मनाया था। चीन द्वारा तिब्बत से उनके निष्कासन का दलाई लामा का यह साठवां साल है। ऐसे में विश्व भर में कार्यक्रमों का आयोजन की तिब्बत का समर्थन करने वालों का आभार भी जताया जा रहा है।

ऐसे में जंस्कार में हेलीकाप्टर से पहुंचे चौदहवें दलाई लामा का जम्मू कश्मीर विधान परिषद के चेयरमैन हाजी इनायत अली, कारगिल हिल डेवलपमेंट काउंसिल के एग्जीक्यूटिव काउंसिलर स्टेंजिन सोना, काउंसिलर स्कालजांग वांग्याल, फुंत्सोग ताशी, एसएसपी टी ग्यालपो, एसडीएम व लद्दाख बुद्धिस्ट एसोसिएशन के प्रधान व अन्य कई गणमान्य लोग भी मौजूद थे। दलाई लामा जंस्कार के पदम में बौद्ध समुदाय के लोगों को प्रवचन देंगे।

इसी बीच जंस्कार के बाद दलाई लामा कुछ दिन लेह में भी बिताएंगे। वह तीन दिन लगातार श्वेत्सल टी¨चग ग्राउंड चोगलमसर में सुबह प्रवचन देंगे। एनके प्रवचनों को कई भाषाओं में सीधा प्रसारण भी किया जाएगा। उनके प्रवचन सुनने के लिए देश के अन्य हिस्सों से लोग लद्दाख पहुंचे हैं। ऐसे में लद्दाख में उनके कार्यक्रमों को लेकर तैयारियां की गई है। गत दिनों विधान परिषद के चेयरमैन हाजी इनायत अली ने दलाई लामा के कारगिल दौरे को लेकर जिला प्रशासन के साथ बैठक की थी। इस दौरान मेडिकल कैंप लगाने के साथ जंस्कार के दूरदराज इलाकों में एडवांस राशन देने का भी फैसला किया गया था।

इसके साथ लेह में भी दलाई लामा के दौरे को लेकर जिला प्रशासन ने बैठकों का आयोजन किया था। लद्दाख में दलाई लामा के बड़े समर्थक हैं। ऐसे में वह अकसर लद्दाख में आकर वहां धार्मिक कार्यक्रमों में हिस्सा लेते हैं।

chat bot
आपका साथी