कच्चे तेल के दाम तीन गुना कम, फिर पेट्रोल-डीजल महंगा क्यों

संवाद सहयोगी मीरां साहिब दिन-ब-दिन बढ़ रही पेट्रोल-डीजल की कीमतों के विरोध में कांग्र

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Jul 2020 06:49 AM (IST) Updated:Sun, 05 Jul 2020 06:49 AM (IST)
कच्चे तेल के दाम तीन गुना कम, फिर पेट्रोल-डीजल महंगा क्यों
कच्चे तेल के दाम तीन गुना कम, फिर पेट्रोल-डीजल महंगा क्यों

संवाद सहयोगी, मीरां साहिब : दिन-ब-दिन बढ़ रही पेट्रोल-डीजल की कीमतों के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कस्बे में शनिवार को प्रदेश कांग्रेस सचिव पंडित पवन रैना और पूर्व मंत्री चौधरी गारूराम के नेतृत्व में रैली निकालकर प्रदर्शन किया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बाद में नायब तहसीलदार फारुख मिर्जा को एक ज्ञापन भी सौंपा।

कांग्रेस के पूर्व मंत्री चौधरी गारूराम ने कहा कि जब से मोदी सरकार आई है, तब से तेल की कीमतें बढ़ती ही जा रही हैं। पिछले एक महीने से लगातार तेल की कीमतों में बढ़ोतरी हो रही है। इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल की कीमतें में भारी गिरावट आई है। हालत यह है कि कच्चे तेल की कीमतें तीन गुना कम हो गई हैं, उसके हिसाब से पेट्रोल और डीजल के दाम कम होने चाहिए थे, लेकिन मोदी सरकार तेल की कीमतों को बढ़ाती जा रही है। इसके चलते महंगाई भी बहुत बढ़ गई है, जिससे गरीब लोगों का जीना मुहाल हो गया है। इस मौके पर कांग्रेस नेता रमेश मोटन, करण भगत, जतिदर भगत, कांग्रेस ओबीसी सेल के चेयरमैन सरदार गुरबचन सिंह, रविदर सिंह, गुरमीत सिंह, चौधरी मोहनलाल, खुशवंत सिंह, श्याम मेहरा, हरिचंद आदि विशेष रूप से मौजूद रहे। धान की रोपाई के समय मोदी सरकार ने बढ़ाए डीजल के दाम

प्रदेश कांग्रेस सचिव पंडित पवन रैना ने कहा कि कोरोना महामारी के चलते इस समय किसान धान की रोपाई कर रहे हैं। ऐसे में डीजल का दाम पेट्रोल के बराबर करना बताता है कि मोदी सरकार किसान विरोधी है। अब किसानों को ट्रैक्टर से खेत की जुताई करवाने में ज्यादा पैसा देना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि हम सरकार से मांग करते हैं केंद्र सरकार पेट्रोल और डीजल की कीमत जल्द से जल्द कम करें। सरकार को तेल की कीमतें घटाने पर जल्द से जल्द कदम उठाने चाहिए, नहीं तो आने वाले दिनों में कांग्रेस सरकार के खिलाफ बड़ा जन आंदोलन करने पर मजबूर हो जाएगी।

chat bot
आपका साथी