ऐ मेरे वतन के लोगों, जरा आंख में भर लो पानी..

???????? ?????? ????? ?? ?? ?????? ?? ??? ??? ?????? ?????????? ??????????? ?? ???? ??? ?????? ?? ????? ??????????? ?? ???????? ??? ???????? ??????? ?????? ???????? ????? ?? ???? ????? ?? ?????? ?? ?????? ??? ??????? ?? ????? ?? ???? ???? ?? ??? ??? ????? ??? ??? ??? ?? ???? ??? च्? ???? ??? ?? ????? ??? ??? ??? ?? ?? ????..ज् ???? ??? ?????? ??? ?? ????? ????? ???????? ?? 166??? ??????? ?? ?? ?? ?????? ?? ????????? ??? ??? ??????? ?? ?? ?????? ?? ???????? ?? ???????? ???? ???? ?? ?? ???????? ?? ???????? ???? ??? ?? ?? ????? ??? ?????? ?? ???

By JagranEdited By: Publish:Mon, 13 May 2019 02:24 AM (IST) Updated:Mon, 13 May 2019 06:30 AM (IST)
ऐ मेरे वतन के लोगों, जरा आंख में भर लो पानी..
ऐ मेरे वतन के लोगों, जरा आंख में भर लो पानी..

जागरण संवाददाता, जम्मू :

केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के शहीदों की याद में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों की कड़ी में रविवार को जम्मू यूनिवर्सिटी के स्टेडियम में प्रसिद्ध पा‌र्श्व गायिका जसपिद्र नरूला ने सुरीले गानों से दर्शकों को झूमने पर विवश कर दिया। कुछ देश भक्ति गीत एवं लता के गाए गीत 'ऐ मेरे वतन के लोगों, जरा आंख में भर लो पानी..' जैसे गीत सुनाकर सभी को भावुक किया। सीआरपीएफ की 166वीं बटालियन की ओर से आयोजित कार्यक्रम में इसी बटालियन के नौ शहीदों के परिवारों को सम्मानित किया गया। इस दौरान माहौल में खामोशी छा गई।

करीब तीन घंटे चले कार्यक्रम में नटरंग की प्रस्तुति जम्मू-कश्मीर के रंग ने उपस्थित लोगों को जम्मू-कश्मीर की कला संस्कृति से ओतप्रेात किया। जसपिद्र नरूला ने प्यार तो होना ही था..। सानू इक पल चैन न आवे..। मेरे रश्के कमरे तूने..। आदि कई गाने सुनाए।

कार्यक्रम का आयोजन नटरंग के सहयोग से मोहम्मद यासीन, कयूम सिंह, बृजेश अवतार शर्मा, मनोज कुमार के संयोजन में आयोजित किया गया। इससे पहले यह कार्यक्रम में सीआरपीएफ की विभिन्न बटालियनों की ओर से डोडा, भद्रवाह, रामबन, ऊधमपुर, रियासी में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया।

मुख्य अतिथि डीजीपी दिलबाग सिंह ने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि इनकी शहादत हमेशा हमें देश की रक्षा के लिए प्रेरित करती रहेगी। उन्होंने कहा कि हर शहादत देश को गौरवान्वित करती है। सीआरपीएफ के इस आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि शहीदों की याद में इस तरह के कार्यक्रम समय की मांग है। संचालन अनिल टिक्कू और कमांडेंट आाशीष कुमार झा ने किया। उन्होंने कार्यक्रम के आयोजन के उद्देश्य पर प्रकाश डाला।

chat bot
आपका साथी