Jammu Kashmir : भलेसा के खिलाड़ियों को मिली क्रिकेट किट, फारूक खान को कहा-शुक्रिया

केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के डोडा जिला के दूरदराज के गांव भलेसा नीली के स्थानीय युवाओं को पहली बार क्रिकेट किट मिली जिसे देखकर वे काफी खुश हुए। हालांकि इससे पहले उन्हें सीमित खेल संसाधानों से ही खेलने का मौका मिलता था।

By VikasEdited By: Publish:Tue, 10 Nov 2020 03:50 PM (IST) Updated:Tue, 10 Nov 2020 03:50 PM (IST)
Jammu Kashmir : भलेसा के खिलाड़ियों को मिली क्रिकेट किट, फारूक खान को कहा-शुक्रिया
डोडा जिला के गांव भलेसा नीली के स्थानीय युवाओं को क्रिकेट किट मिली जिसे देखकर वे काफी खुश हुए।

जम्मू, जेएनएन। केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के डोडा जिला के दूरदराज के गांव भलेसा नीली के स्थानीय युवाओं को पहली बार क्रिकेट किट मिली जिसे देखकर वे काफी खुश हुए। हालांकि इससे पहले उन्हें सीमित खेल संसाधानों से ही खेलने का मौका मिलता था। गत दिनों सोशल मीडिया पर नीली के स्थानीय युवाओं ने क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन करवाया था। इसमें युवाओं को सीमित खेल संसाधनों के दम पर ही क्रिकेट प्रतियोगिता में भाग लेने वाली फोटो सोशल मीडिया पर भी काफी वायरल हुई थी।

इसके तुरंत उपरांत केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा के सलाहकार फारूक खान ने इसका संज्ञान लेते हुए ईई स्पोटर्स एंड कल्चरल सोसायटी भलेसा के चेयरमैन मोहम्मद आयूब जरगर के माध्यम से खिलाड़ियों को क्रिकेट की किट भेंट की। इसको पाकर स्थानीय खिलाड़ियों ने सलाहकार फारूक खान का दिल की गहराईयों से शुक्रिया अदा किया। नीली पंचायत के सदस्य अासिफ जरगर ने कहा कि इससे पहले गांव के बच्चों के पास क्रिकेट का कोई भी सामान नहीं था। ऐसे में उन्हें काफी परेशानी होती थी।

गत महीने गांव में क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया लेकिन सीमित संसाधन होने के बावजूद प्रतियोगिता का आयाेजन शानदार रहा और काफी तादाद में क्षेत्र के विभिन्न गांवों और पंचायतों की टीमों ने भाग लिया था। उन्होंने कहा कि अब क्रिकेट की किट मिल जाने से क्षेत्र की प्रतिभा को आगे बढ़ने का मौका मिलेगा और इससे उनके आत्मविश्वास में भी बढ़ोतरी होगी।इस अवसर पर क्रिकेटर मुद्दसर शेख, डॉ. फारूक सलीम, फिरदौस खांडे, पूर्व सरपंच जावेद इकबाल जरगर सहित क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों ने भी सलाहकार फारूक खान का आभार जताया है।

chat bot
आपका साथी