नगर निगम कमेटियों के चेयरमैन के लिए बिछने लगी बिसात

जागरण संवाददाता, जम्मू : जम्मू नगर निगम के मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव 15 नवंबर को होंगे।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 10 Nov 2018 08:08 AM (IST) Updated:Sat, 10 Nov 2018 08:08 AM (IST)
नगर निगम कमेटियों के चेयरमैन के लिए बिछने लगी बिसात
नगर निगम कमेटियों के चेयरमैन के लिए बिछने लगी बिसात

जागरण संवाददाता, जम्मू : जम्मू नगर निगम के मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव 15 नवंबर को होंगे। इसके बाद कमेटियों के चेयरमैन चुने जाएंगे। इससे पहले इनके सदस्य घोषित किए जाएंगे। नगर निगम की चार कमेटियां होती हैं। हर में कम से कम पांच और ज्यादा से ज्यादा नौ सदस्य चुने जाने हैं।

15 नवंबर को मेयर और डिप्टी मेयर बनने के साथ ही कमेटियों के सदस्यों को चुनने की प्रक्रिया शुरू होगी। ऐसा माना जा रहा है कि दिसंबर से पहले इस प्रक्रिया को पूरा कर लिया जाएगा। निगम की चार कमेटियां बनेंगी। इनमें जनरल एडमिनिस्ट्रेशन कमेटी, फाइनेंस कमेटी, हेल्थ एंड सेनिटेशन कमेटी और सोशल जस्टिस कमेटी शामिल हैं। इनमें से जनरल एडमिनिस्ट्रेशन कमेटी के चेयरमैन मेयर तथा फाइनेंस कमेटी के चेयरमैन डिप्टी मेयर रहते हैं। हेल्थ एंड सेनिटेशन व सोशल जस्टिस कमेटी के चेयरमैन कॉरपोरेटर चुनते हैं। हर कमेटी में पांच-पांच सदस्य होते हैं। यह सभी कॉरपोरेटर रहते हैं। हर कमेटी महीने में कम से कम एक बार जनरल बैठक करती है, जिसमें संबंधित मुद्दों पर चर्चा कर निर्णय लिए जाते हैं।

नगर निगम में मेयर, डिप्टी मेयर और चेयरमैन के लिए अलग से कार्यालय बने हुए हैं। निगम ने फिलहाल मेयर और डिप्टी मेयर का कार्यालय बनवा लिया है। चेयरमैन के लिए कार्यालय नहीं बन सके हैं।

---------

2005-10 तक यह रहे जम्मू के मेयर

-क¨वद्र गुप्ता, भाजपा

-मनमोहन ¨सह, कांग्रेस

-नरेंद्र ¨सह जम्वाल, कांग्रेस

----------

यह रहे डिप्टी मेयर

-रानी गार्गी बलोरिया (2005)

-धर्मवीर ¨सह जम्वाल (2005-09)

---------

हेल्थ एंड सेनिटेशन कमेटी के चेयरमैन

1. मनमोहन ¨सह, कांग्रेस (2005)

2. विजय मल्होत्रा, कांग्रेस (2006)

3. संजय महे, शिव सेना (2007)

4. जसवंत ¨सह सूदन, निर्दलीय (2008)

5. सतीश शर्मा, कांग्रेस (2009)

-----------

सोशल जस्टिस कमेटी के चैयरमैन

1. द्वारिका नाथ चौधरी, कांग्रेस (2005)

2. महेंद्र ¨सह, निर्दलीय (2006)

3. दीप कुमार भारद्वाज, कांग्रेस (2007)

4. नीलम कुमारी, कांग्रेस (2008)

5. इंद्रजीत कौर, कांग्रेस (2009)

-------------

पार्टियों की स्थिति

2005 2018

कांग्रेस : 27 14

भारतीय जनता पार्टी : 25 43

नेशनल कांफ्रेंस : 6 0

शिव सेना : 01 0

बसपा : 01 0

पीडीपी : 01 0

निर्दलीय : 09 18

कुल : 71 75

chat bot
आपका साथी