Coronavirus in Jammu Kashmir Update: कश्मीर में एक और कोरोना संक्रमित की मौत, मरने वालों का संख्या 9 हुई, कुल संक्रमित 778

केंद्र शासित जम्मू कश्मीर में कोरोना वायरस के 35 और मामले सामने आए हैं। इनमें 32 मामले कश्मीर और तीन मामले जम्मू संभाग के हैं।

By Preeti jhaEdited By: Publish:Thu, 07 May 2020 08:33 AM (IST) Updated:Thu, 07 May 2020 11:31 AM (IST)
Coronavirus in Jammu Kashmir Update: कश्मीर में एक और कोरोना संक्रमित की मौत, मरने वालों का संख्या 9 हुई, कुल संक्रमित 778
Coronavirus in Jammu Kashmir Update: कश्मीर में एक और कोरोना संक्रमित की मौत, मरने वालों का संख्या 9 हुई, कुल संक्रमित 778

जम्मू, राज्य ब्यूरो। कश्मीर संभाग में आज वीरवार को कोरोना संक्रमण के कारण एक युवक की मौत हो गई। प्रदेश में संक्रमण से मरने वाले किसी युवा की यह पहली मौत है। इसी के साथ प्रदेश में मरने वालों की संख्या 9 हो गई है। वहीं यहां कुल संक्रमितों का आंकड़ों भी 778 पहुंच गया है। कोरोना संक्रमण से मरने वाला 32 साल का यह युवक सुपर स्पेशलिटी अस्पताल शीरिन बाग में उपचाराधीन पिता के साथ था।

वहीं गत बुधवार को प्रदेश में  35 और मामले सामने आए। इनमें 32 मामले कश्मीर और तीन मामले जम्मू संभाग के हैं। इसके साथ ही राज्य में कोरोना से संक्रमित मामलों की संख्या 778 हो गई है। कश्मीर में दिनोंदिन संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार बुधवार को श्रीनगर से 11, अनंतनाग से 11, कुलगाम से 1, गांदरबल से 1, कुपवाड़ा से तीन और शोपियां से पांच मामले सामने आए हैं।

वहीं, जम्मू शहर के गुढ़ा बख्शी नगर में कोरोना वायरस से संक्रमित महिला का पति और बेटा का भी टेस्ट पॉजिटिव आया है। इस परिवार के संपर्क में आने से ऊधमपुर के पंचेरी का युवक भी संक्रमित हो गया है। पंचेरी का युवक महिला के परिवार का ड्राइवर है। इन तीनों को महिला के साथ ही सीडी अस्पताल जम्मू के आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है। इस बीच, बुधवार को दो और लोग ठीक होकर अस्पताल से घर भेज दिए गए हैं।

हालांकि, इन्हें अब घरों में ही क्वारंटाइन रहना होगा। अब तक पूरे राज्य में 322 लोग ठीक हो चुके हैं। सोमवार को जम्मू जिले के मीरां साहिब और गुढ़ा बख्शी नगर से एक-एक मामला सामने आया था। दोनों मरीजों को सीडी अस्पताल जम्मू में दाखिल कराया गया है। कुल 778 पॉजिटिव मामलों में जम्मू संभाग से 68 और कश्मीर से 710 हैं।

प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग कोरोना की रोकथाम के लिए प्रभावी कदम उठा रहा है। लॉकडाउन का पूरी तरह से पालन करवाया जा रहा है। वहीं, कश्मीर के कुलगाम के टंगमर्ग में अतिरिक्त क्वारंटाइन सेंटर स्थापित किया गया है। पूरे राज्य में शाम सात बजे से लेकर सुबह के सात बजे तक आपात स्थितियों को छोड़कर लोगों की आवाजाही पर पूरी तरह रोक है।

chat bot
आपका साथी