Coronavirus in Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर में कम हुई संक्रमितों की संख्या, 246 पॉजिटिव

Coronavirus in Jammu Kashmir वहीं जम्मू संभाग में जम्मू जिले में 98 राजौरी में 14 उधमपुर में 14 डोडा में 13 कठुआ में 22 सांबा में पांच किश्तवाड़ में आठ रामबन में तीन पुंछ में एक और रियासी में छह मरीज आए।

By Rahul SharmaEdited By: Publish:Mon, 14 Dec 2020 07:05 PM (IST) Updated:Mon, 14 Dec 2020 07:05 PM (IST)
Coronavirus in Jammu Kashmir:  जम्मू-कश्मीर में कम हुई संक्रमितों की संख्या, 246 पॉजिटिव
सोमवार को दो जम्मू संभाग और एक कश्मीर संभाग में कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई।

जम्मू, राज्य ब्यूरो: जम्मू्-कश्मीर में कई दिनों के बाद कोविड 19 के मरीजों की संख्या में कमी आई है। सोमवार को मात्र 246 लोगों में ही संक्रमण की पुष्टि हुई। यह बीते कई सप्ताह में सबसे कम संख्या है। इसके साथ ही अब तक 1,16, 254 लोग संक्रमित हो चुके हैं। वहीं तीन और कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत होने से अब तक मरने वालों की संख्या 1802 हो गई है।

यही नहीं दूसरे दिन भी संक्रमित होने वालों की अपेक्षा स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या अधिक रही। 382 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद अब तक 1,09,894 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद अस्पतालाें से छुट्टी हो गई है।नेशनल हेल्थ मिशन से मिले आंकड़ों के अनुसार सोमवार को आए 246 संक्रमितों में से 120 कश्मीर और 126 जम्मू संभाग के हैं। कश्मीर में आए मामलों में श्रीनगर जिले में 98, बडगाम में 21, बारामुला में 20, पुलवामा में 18, कुपवाड़ा में 6, अनतंनाग में दो, गांदरबल में 9, बांडीपोरा में चार, कुलगाम में तीन और शोपियां में 17 मामले शामिल हैं।

वहीं जम्मू संभाग में जम्मू जिले में 98, राजौरी में 14, उधमपुर में 14, डोडा में 13, कठुआ में 22, सांबा में पांच, किश्तवाड़ में आठ, रामबन में तीन, पुंछ में एक और रियासी में छह मरीज आए। वहीं सोमवार को कोरोना संक्रमित तीन और मरीजों की मौत हो गई। इनमें दो जम्मू संभाग और एक कश्मीर संभाग में शामिल हैं। जम्मू संभाग में दोनों मौतें जम्मू जिले में हुई ।

वहीं कश्मीर में गांदरबल जिले में एक मौत हुई। इसे मिलाकर अब तक श्रीनगर जिले में सबसे अधिक 433, बडगाम में 105, बारामुला में 169, पुलवामा में 88, कुपवाड़ा में 88, अनंतनाग में 82, बांडीपोरा में 57, गांदरबल में 41, कुलगाम में 52, शोपियां में 37, जम्मू में 332, राजौरी में 53, उधमपुर में 53, डोडा में 58, कठुआ में 45, पुंछ में 22, सांबा में 34, किश्तवाड़ में 21, रामबन में 21 और रियासी में 11 मरीजों की मौत हुई है। 

chat bot
आपका साथी