Coronavirus in Jammu Kashmir : फिर कम होने लगी सक्रिय मरीजों की संख्या, कठुआ हुआ कोरोना मुक्त

Coronavirus in Jammu Kashmir जम्मू-कश्मीर में कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण अभियान जारी है। 18 साल से अधिक आयु वर्ग में सांबा जिला सौ फीसद टीकाकरण के करीब पहुंच गया है। वहीं अन्य जिलों में भी अभियान जारी है।

By Rahul SharmaEdited By: Publish:Tue, 07 Sep 2021 11:24 AM (IST) Updated:Tue, 07 Sep 2021 11:24 AM (IST)
Coronavirus in Jammu Kashmir : फिर कम होने लगी सक्रिय मरीजों की संख्या, कठुआ हुआ कोरोना मुक्त
रियासी में 82.58 फीसद, रामबन में 83.63 फीसद लोगाें का टीकाकरण हुआ है।

जम्मू, राज्य ब्यूरो:  जम्मू-कश्मीर में कोरोना संक्रमित मरीजों की अपेक्षा स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या बढ़ने के साथ ही अब कुल सक्रिय मरीजों की संख्या भी कम होने लगी है। अब जम्मू-कश्मीर में कुल सक्रिय मरीजों की संख्या 1286 रह गई है। कठुआ जिला पूरी तरह से कोरोना मुक्त हो गया है। अच्छी बात यह है कि किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई है।

नेशनल हेल्थ मिशन से मिले आंकड़ों के अनुसार सोमवार को कुल 93 मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। इनमें 20 जम्मू संभाग और 73 कश्मीर संभाग के रहने वाले है। जम्मू संभाग में रियासी, रामबन, कठुआ और सांबा जिलों में एक भी मामला नहीं आया। वहीं ऊधमपुर, राजौरी और पुंछ जिलों में एक-एक मामला ही आया। जम्मू जिले में दो और किश्तवाड़ में तीन मामले आए। डोडा जिले में सबसे अधिक 12 मामले आए। कश्मीर संभाग में श्रीनगर जिले में सबसे अधिक 41 मामले आए। वहीं शोपियां, कुलगाम, अनतंनाग और गांदरबल जिलों में एक भी मामला नहीं आया। श्रीनगर जिले को छोड़ कर अन्य सभी जिलों में अब मामले कम हो रहे हैं। अब तक जम्मू-कश्मीर में 3,26,033 लोग संक्रमित हो चुके हें। इनमें से 3,20,337 लोग स्वस्थ हो चुके हैं।

अब कठुआ जिले में एक भी मरीज नहीं रहा है। दो मरीज अस्पतालों में भर्ती थे। दोनों सोमवार को स्वस्थ हो गए। कठुआ जिला पहला जिला बन गया है जहां पर अब एक भी मामला नहीं रहा है। ऊधमपुर जिले में तीन मरीज रह गए हें।

सौ फीसद टीकाकरण के करीब पहुंचा सांबा जिला : जम्मू-कश्मीर में कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण अभियान जारी है। 18 साल से अधिक आयु वर्ग में सांबा जिला सौ फीसद टीकाकरण के करीब पहुंच गया है। वहीं अन्य जिलों में भी अभियान जारी है। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के आंकड़ों के अनुसार अभी तक जम्मू-कश्मीर में 84.49 लाख लोगों का टीकाकरण हो चुका है। 18 साल सवे अधिक आयु वर्ग में अभी तक कुल 69.60 फीसद लोगाें का टीकाकरण हुआ है। सांबा जिले मे सबसे अधिक 98.32 फीसद लोगों का टीकाकरण हुआ है। इसी तरह रियासी में 82.58 फीसद, रामबन में 83.63 फीसद लोगाें का टीकाकरण हुआ है।

chat bot
आपका साथी