Corona Vaccine in Jammu Kashmir: COVID-19 वैक्सीन के टीकाकरण की तैयारियों जोरों पर, 27 साइट बनाई

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि टीकाकरण के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई है। फिलहाल पूरा ध्यान पहले दिन के कार्यक्रम पर है। इसके लिए विभिन्न कमेटियां गठित की गई हैं और वे तैयारियों की लगातार समीक्षा कर रही हैं।

By Rahul SharmaEdited By: Publish:Mon, 11 Jan 2021 07:29 AM (IST) Updated:Mon, 11 Jan 2021 07:29 AM (IST)
Corona Vaccine in Jammu Kashmir: COVID-19 वैक्सीन के टीकाकरण की तैयारियों जोरों पर, 27 साइट बनाई
इस सूची में से ही पच्चीस-पच्चीस कर्मचारियों पर मॉक ड्रिल होगी।

जम्मू, राज्य ब्यूरो: कोविड 19 की वैक्सीन के टीकाकरण के लिए तैयारियां जोरों पर हैं। इसके लिए जम्मू-कश्मीर में पहले दिन के लिए 27 साइट बनाई गई हैं। इनमें जम्मू और श्रीनगर में तीन-तीन साइट होंगी जबकि 21 अन्य साइट 18 जिलों में होगी। आज सोमवार को सभी को अंतिम रूप दे दिया जाएगा।

स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग के वित्तिय आयुक्त अटल ढुल्लू की अध्यक्षता में आज होने वाली बैठक में तैयारियों की समीक्षा भी होगी। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जीएमसी जम्मू और स्किम्स सौरा में होेने वाले कार्यक्रमों के अलावा इन दोनों ही जिलों में दो-दो और साइट चिनळित की गई हें।

जम्मू में बिश्नाह और आरएस पुरा में भी शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम सीधा प्रसारित होने के अलावा वहां टीकाकरण होगा। इन सभी स्थानों पर 100-100 स्वास्थ्य कर्मियों का टीकाकरण होगा। इसकी सूची तैयार कर अंतिम रूप देने के लिए उच्चाधिकारियों के पास भेजी गई है। इनमें एक बार फिर से ड्राइ रन होगा और इसमें इस सूची में से ही पच्चीस-पच्चीस कर्मचारियों पर मॉक ड्रिल होगी।

जीएमसी में यह ड्राइ रन आज सोमवार को आयोजित किया जाना था। लेकिन अब तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए आयोजित होने वाली बैठक को देखते हुए इसे मंगलवार को भी किया जा सकता है। ड्राइ रन का अंतिम फैसला अब सोमवार को ही होगा।वहीं टीकाकरण के पहले दिन के बाद साइट का विस्तार होगा। फिलहाल वैक्सीन का इंतजार है। लोहड़ी से पहले वैक्सीन आने की उम्मीद जताई जा रही है।

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि टीकाकरण के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई है। फिलहाल पूरा ध्यान पहले दिन के कार्यक्रम पर है। इसके लिए विभिन्न कमेटियां गठित की गई हैं और वे तैयारियों की लगातार समीक्षा कर रही हैं। 

chat bot
आपका साथी