Coronavirus: जम्मू कश्मीर में कोरोना संक्रमण का कहर जारी, 24 घंटों में 1516 संक्रमित, नौ की मौत

जम्मू-कश्मीर में कोरोना संक्रमण के मामले सोमवार को लगातार दूसरे दिन डेढ़ हजार से अधिक दर्ज किए गए हैं। कुल 1516 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। वहीं जम्मू जिले में रिकार्ड 451 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई।

By Vikas AbrolEdited By: Publish:Mon, 19 Apr 2021 07:33 PM (IST) Updated:Mon, 19 Apr 2021 07:33 PM (IST)
Coronavirus: जम्मू कश्मीर में कोरोना संक्रमण का कहर जारी, 24 घंटों में 1516 संक्रमित, नौ की मौत
अब तक जम्मू-कश्मीर में 1,48,208 लोग संक्रमित हो चुके हैं।

जम्मू, राज्य ब्यूरो। जम्मू-कश्मीर में कोरोना संक्रमण के मामले सोमवार को लगातार दूसरे दिन डेढ़ हजार से अधिक दर्ज किए गए हैं। कुल 1516 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। वहीं जम्मू जिले में रिकार्ड 451 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई। पहली बार इस साल जम्मू जिले में श्रीनगर जिले से अधिक मामले आए हैं। इसके साथ अब तक जम्मू-कश्मीर में 1,48,208 लोग संक्रमित हो चुके हैं।वहीं छह और कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत होने से अब तक मरने वालों की संख्या 2063 हो गई है। अच्छी बात यह है कि 813 लोगों के और स्वस्थ होने के बाद अब तक 1,31,201 लोग पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं।

नेशनल हेल्थ मिशन से मिले आंकड़ों के अनुसार, सोमवार को आए 1516 संक्रमितों में से 748 कश्मीर संभाग और 769 जम्मू संभाग से हैं। जम्मू संभाग में इस बार पहली बार कश्मीर संभाग से अधिक मामले आए हैं। जम्मू जिले में ही 451 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई। इनमें 21 ट्रैवलर हैं।

वहीं रियासी जिले में 102 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई। इनमें 79 ट्रैवलर शामिल हैं। यह सभी कटड़ा में संक्रमित मिले। यह माता वैष्णो देवी के दर्शनों के लिए जाने वाले थे। वहीं ऊधमपुर जिले में 81, कछुआ में 38, सांबा में 33 और राजौरी जिल में 34 मामले आए। वहीं कश्मीर संभाग में श्रीनगर में 383 लोग संक्रमित आए। इनमें 31 ट्रैवलर हैं। वहीं बारामुला में 110, बडगाम में 46, अनतंनाग में 48, कुलगाम में 47 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई। अन्य जिलों में भी संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं। दो दिनों में ही तीन हजार से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं।

वहीं छह और कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत होने से अब तक मरने वाले मरीजों की संख्या 2063 हो गई हैं। मरने वाले मरीजों में एक श्रीनगर जिले, एक पुलवामा, एक कुपवाड़ा, एक अनतंनाग, एक जम्मू और एक सांबा जिले का रहने वाला था। अभी तक श्रीनगर जिले में सबसे अधिक 487 मरीजों की मौत हुई है। वहीं जम्मू जिले में 401, बारामुला में 184, बडगाम में 123, अनंतनाग में 101, कुपवाड़ा में 99 मरीजों की मौत हुई है। अभी तक इस महीने में 69 मरीजों की मौत हो चुकी है।वहीं कोरोना के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए मेडिकल कॉलेज जम्मू व सहायक अस्पतालों में सोमवार से रूटीन में होने वाली सभी सर्जरी रद कर दी गई है। अब केवल आपात और कैंसर के मरीजों की ही सर्जरी होगी। वहीं गांधीनगर के जच्चा-बच्चा अस्पताल में कोविड के मरीजों की सर्जरी होगी। 

chat bot
आपका साथी