Jammu : हरसा दब्बड़ में मुख्य सड़क का निर्माण कार्य शुरू कराया गया, मिली बड़ी राहत

इस सड़क के निर्माण कार्य पर करीबब पांच लाख रुपए की लागत आएगी। नायब सरपंच गारा चौधरी ने कहा कि ग्रामीणों की सड़क मरम्मत की मांग काफी पुरानी थी। गांव से इस मुख्य सड़क की लंबाई 900 मीटर है। बारिश होने पर यह सड़क नहर बन जाती है।

By Lokesh Chandra MishraEdited By: Publish:Wed, 24 Nov 2021 04:03 PM (IST) Updated:Wed, 24 Nov 2021 04:03 PM (IST)
Jammu : हरसा दब्बड़ में मुख्य सड़क का निर्माण कार्य शुरू कराया गया, मिली बड़ी राहत
नायब सरपंच गारा चौधरी ने कहा कि इसका निर्माण कार्य बहुत जल्द ही पूरा हो जाएगा

श्नाह, संवाद सहयोगी : बिश्नाह तहसील में पड़ने वाले पंचायत हरसा दब्बड़ में बुधवार को मुख्य सड़क का निर्माण कार्य शुरू कराया गया। स्थानीय सरपंच दर्शना देवी और नायब सरपंच गारा चौधरी ने सभी पंचों की मौजूदगी में गांव की मुख्य सड़क के निर्माण कार्य का शुभारंभ करवाया। इससे ग्रामीणों में खुशी की लहर है। टूटी सड़क के कारण ग्रामीण काफी परेशान थे। इसकी मरम्मत की मांग लगातार की जा रही थी।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक इस सड़क के निर्माण कार्य पर करीबब पांच लाख रुपए की लागत आएगी। नायब सरपंच गारा चौधरी ने कहा कि ग्रामीणों की सड़क मरम्मत की मांग काफी पुरानी थी। गांव से इस मुख्य सड़क की लंबाई 900 मीटर है। बारिश होने पर यह सड़क नहर बन जाती है। लोगों को आवाजाही में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। बार-बार गांव के लोग सड़क मरम्मत की मांग जन प्रतिनिधियों और अधिकारियों के सामने उठाते रहते थे। उसी आधार पर संबंधित विभाग के उच्च अधिकारियों व प्रशासनिक अधिकारियों से बात कर सड़क मरम्मत कार्य को मंजूर कराया।

नायब सरपंच गारा चौधरी ने कहा कि इसका निर्माण कार्य बहुत जल्द ही पूरा हो जाएगा, जिसको हम ग्रामीणों के सुपुर्द कर देंगे। उन्होंने कहा कि यहां किसान लोग रहते हैं। सड़क की खस्ता हालत होने की वजह से उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। उन्होंने ग्रामीणों को नई सड़क मिलने के लिए बधाई दी और कहा कि इसी तरह विकास कार्य वह करवाते रहेंगे। इस मौके पर उनके साथ पंचायत के सभी पंच गारा शर्मा सहित कई लोग मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी