घातक हथियारों संग आतंकियों को झोंकने की साजिश रच रही पाक सेना

दो दिन पूर्व से जारी गोलाबारी के बीच सुरक्षाबलों ने घुसपैठ का प्रयास कर रहे तीन आतंकियों को ढेर कर दिया और तीन आतंकी जख्मी होने के बावजूद वापस भागने में सफल रहे। मारे गए आतंकियों के शव अभी भी नियंत्रण रेखा के पास पड़े हैं।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 02 Jun 2020 10:53 AM (IST) Updated:Tue, 02 Jun 2020 10:53 AM (IST)
घातक हथियारों संग आतंकियों को झोंकने की साजिश रच रही पाक सेना
घातक हथियारों संग आतंकियों को झोंकने की साजिश रच रही पाक सेना

गगन कोहली, कलाल (नौशहरा)

पाकिस्तान कश्मीर की शांति को पचा नहीं पा रहा है, इसीलिए नई साजिशें बुन रहा है। नौशहरा के कलाल सेक्टर में घुसपैठ के प्रयास में ढेर हुए आतंकियों से बरामद हथियार पाकिस्तान के नापाक इरादों को बेनकाब करते हैं। इससे साफ है कि पाकिस्तान अब अपने पालतू आतंकियों को घातक हथियारों संग घुसपैठ कराने की साजिशें बुन रहा है।

दो दिन पूर्व से जारी गोलाबारी के बीच सुरक्षाबलों ने घुसपैठ का प्रयास कर रहे तीन आतंकियों को ढेर कर दिया और तीन आतंकी जख्मी होने के बावजूद वापस भागने में सफल रहे। मारे गए आतंकियों के शव अभी भी नियंत्रण रेखा के पास पड़े हैं। सेना के जवानों ने आतंकवादियों के हथियार व सामान उठा लिए और उन्हें लेकर सुरक्षित अपने क्षेत्र में लौट आए।

सूत्रों का कहना है कि पाकिस्तानी सेना व पाक की खुफियां एजेंसी आइएसआइ बड़े आतंकी कमांडर लगातार बैठक कर रहे हैं। बैठक में तय हुआ कि किसी भी तरह अधिक से अधिक आतंकवादियों की घुसपैठ कराई जाए और आतंकवादियों को घातक व अति आधुनिक हथियारों से लैस किया जाए ताकि वह बड़ी वारदात को अंजाम दे सकें। साफ है कि आने वाले समय में पाकिस्तान और भी हिमाकत कर सकता है। एक आतंकी हो सकता है अफगानी

मारे गए तीन आतंकियों से एक आतंकी के शव से अमेरिकी अति आधुनिक एम-16 राइफल मिली है। इसका उपयोग अफगानिस्तान में भी किया गया था। इस राइफल के साथ एक पठानी सूट भी मिला है जिससे सुरक्षा एजेंसियां यह अनुमान लगा रही है कि मारे गए आतंकवादियों के बीच कोई अफगानी आतंकी भी हो सकता है। चंद माह पहले जम्मू के नगरोटा क्षेत्र में हुए आतंकी हमले में मारे गए आतंकी के पास से भी एम-16 राइफल बरामद हो चुकी है। -------

गोलाबारी की आड़ में घुसपैठ का प्रयास

पाक सेना काफी समय से राजौरी व पुंछ में लगातार गोलाबारी करके आतंकवादियों के दल को भारतीय क्षेत्र में दाखिल करवाने का प्रयास कर रही है। बार-बार मुंह की खाने के बावजूद पाक सेना गोलाबारी को तेज कर रही है। कुछ दिनों से नियंत्रण रेखा के उस पार पाक सेना की हलचल काफी तेज हुई है। घसपैठ करने के लिए आतंकी लांचिग पैड व पाक सेना के बंकरों में डेरा डाले हैं। इसी तरह से पाक सेना की हलचल भी काफी तेज हो चुकी है। सीमा पर मुजाहिद बटालियन की तैनात की जा रही है। इसके साथ साथ पाक सेना भारी हथियारों को भी सीमा के करीब तैनात कर रही है।

---

chat bot
आपका साथी