प्रदेश कांग्रेस ने सारे कार्यक्रम एक सप्ताह के लिए स्थगित किए

राज्य ब्यूरो, जम्मू : पुलवामा में आत्मघाती हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ जवानों के सम्मान में प

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Feb 2019 02:40 AM (IST) Updated:Sat, 16 Feb 2019 02:40 AM (IST)
प्रदेश कांग्रेस ने सारे कार्यक्रम एक सप्ताह के लिए स्थगित किए
प्रदेश कांग्रेस ने सारे कार्यक्रम एक सप्ताह के लिए स्थगित किए

राज्य ब्यूरो, जम्मू : पुलवामा में आत्मघाती हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ जवानों के सम्मान में प्रदेश कांग्रेस ने एक सप्ताह के लिए अपने सारे कार्यक्रमों को स्थगित कर दिया है। पार्टी ने 17 फरवरी को होने वाली रैली को भी टाल दिया है। जम्मू में होने वाली रैली में गुलाम नबी आजाद ने भाग लेना था। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रधान जीए मीर की अध्यक्षता में हुई बैठक में प्रस्ताव पारित कर कहा कि दुख की इस घड़ी में पार्टी राष्ट्र के साथ खड़ी है। जवानों की शहादत का बदला लेने के लिए प्रभावी कदम उठाए जाने चाहिए। सदस्यों ने कहा कि लोग अपने गुस्से का इजहार शांतिपूर्ण ढंग से करें और दुश्मन के नापाक इरादों को विफल बनाने के लिए सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखें। पार्टी ने फैसला किया कि सभी कार्यक्रमों को एक सप्ताह के लिए स्थगित किया जा रहा है। इसमें संसदीय चुनाव को लेकर 17 फरवरी को होने वाली रैली को स्थगित किया जाता है। पार्टी ने शोक संतप्त परिवारों के प्रति गहरी संवेदना जताई।

chat bot
आपका साथी