आइएएस अफसरों की रिकॉर्ड की समीक्षा करेगी कमेटी

राज्य ब्यूरो, जम्मू : राज्य सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा (आइएएस) के जम्मू कश्मीर कैडर के

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 Sep 2018 06:44 PM (IST) Updated:Wed, 19 Sep 2018 06:44 PM (IST)
आइएएस अफसरों की रिकॉर्ड 
की समीक्षा करेगी कमेटी
आइएएस अफसरों की रिकॉर्ड की समीक्षा करेगी कमेटी

राज्य ब्यूरो, जम्मू : राज्य सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा (आइएएस) के जम्मू कश्मीर कैडर के वरिष्ठ अधिकारियों के रिकॉर्ड की समीक्षा के लिए उच्च स्तरीय कमेटी का गठन किया है।

मुख्य सचिव बीवीआर सुब्रहमण्यम की अध्यक्षता वाली आइएएस अधिकारियों की पांच सदस्यीय कमेटी अखिल भारतीय सेवा के अधिकारियों की मौत या सेवानिवृत्त होने की स्थिति में मिलने वाले लाभों पर गौर करेगी। अखिल भारतीय सेवा नियम 1958 के उप नियम 16(3) के तहत गठित की गई यह कमेटी जल्द अपनी रिपोर्ट तैयार कर आगे की कार्रवाई के लिए राज्य सरकार को सौंपेगी।

मुख्य सचिव की अध्यक्षता वाली इस कमेटी के सदस्यों में इम्पा के डायरेक्टर जनरल लोकेश दत्त झा, कोयला मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव सुरेश कुमार व राज्य सरकार के आयुक्त सचिव हिलाल अहमद शामिल हैं। इसके साथ पड़ोसी राज्यों से एपेक्स स्केल स्तर के एक अधिकारी को भी कमेटी में मनोनीत किया जाएगा। कमेटी के गठन का आदेश बुधवार को राज्य सरकार के अतिरिक्त सचिव चरणदीप ¨सह ने जारी किया।

chat bot
आपका साथी