आज सामूहिक अवकाश पर रहेंगे क्लर्क

जागरण संवाददाता, जम्मू : राज्य के विभिन्न सरकारी विभागों में काम कर रहे क्लर्क सोमवार को ए

By JagranEdited By: Publish:Sun, 19 Aug 2018 10:17 PM (IST) Updated:Sun, 19 Aug 2018 10:17 PM (IST)
आज सामूहिक अवकाश पर रहेंगे क्लर्क
आज सामूहिक अवकाश पर रहेंगे क्लर्क

जागरण संवाददाता, जम्मू : राज्य के विभिन्न सरकारी विभागों में काम कर रहे क्लर्क सोमवार को एक दिन के सामूहिक अवकाश पर रहेंगे। क्लर्को ने वेतन विसंगतियों में संशोधन कर सरकार की ओर से जारी किए गए एसआरओ-333 को नकार दिया है।

क्लर्को ने सामूहिक अवकाश पर जाने की घोषणा पहले भी की थी, लेकिन राज्यपाल एनएन वोहरा के सलाहकार के आश्वासन पर उन्होंने हड़ताल स्थगित कर दी थी। अब सोमवार को सामूहिक अवकाश पर रहते हुए क्लर्क रेल हेड काप्लेक्स स्थित एक्साइज विभाग के बाहर प्रदर्शन करेंगे।

कोआर्डिनेशन कमेटी ऑफ जम्मू, कश्मीर एंड लद्दाख ऑल डिपार्टमेंट्स क्लेरिकल स्टाफ एसोसिएशन ने एसआरओ-333 को क्लर्को के साथ धोखा बताया है। उनका कहना है कि यह फैसला क्लर्को की बेहतरी के लिए नहीं बल्कि उन्हें परेशान करने वाला है। कमेटी के अनुसार 6 मई 2018 को एसोसिएशन के सदस्यों और सरकार के बीच जो समझौता हुआ था, यह एसआरओ पूरी तरह उसके उलट है।

बैठक में जूनियर असिस्टेंट को 4000-6000 वेतनमान, सीनियर असिस्टेंट को 4500-7000 जबकि हेड असिस्टेंट को 5500-9000 वेतनमान का लाभ पहली जनवरी 1996 से देने की बात कही गई थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। एसएसी परीक्षा देने के बाद क्लर्क को जो दो इंक्रीमेंट का लाभ मिलता था, वह भी उनसे वापस ले लिया गया। यह उन्हें स्वीकार नहीं है।

chat bot
आपका साथी