राहत राशि बढ़वाने के लिए भूख हड़ताल कर रहे कश्मीरी पंडितों के साथ बच्चों ने भी लगाए नारे

जागरण संवाददाता जम्मू मासिक राहत राशि बढ़ाने की मांग को लेकर कश्मीरी पंडितों की तर

By JagranEdited By: Publish:Sun, 11 Oct 2020 07:33 AM (IST) Updated:Sun, 11 Oct 2020 07:33 AM (IST)
राहत राशि बढ़वाने के लिए भूख हड़ताल कर रहे कश्मीरी पंडितों के साथ बच्चों ने भी लगाए नारे
राहत राशि बढ़वाने के लिए भूख हड़ताल कर रहे कश्मीरी पंडितों के साथ बच्चों ने भी लगाए नारे

जागरण संवाददाता, जम्मू : मासिक राहत राशि बढ़ाने की मांग को लेकर कश्मीरी पंडितों की तरफ से जगटी में शुरू की गई क्रमिक भूख हड़ताल नौवें दिन भी जारी रही। शनिवार को कश्मीरी पंडितों के बच्चे भी अपने पापा के साथ आवाज उठाने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने भी मासिक राशि बढ़ाने की मांग पर जमकर नारेबाजी की।

कश्मीरी पंडितों का कहना था कि वे कश्मीर में अपनी जमीन-जायदाद छोड़ कर जम्मू के जगटी में बनाई गई विस्थापितों की कॉलोनी में रह रहे हैं। ऐसे में यह सरकार की जिम्मेदारी बनती है कि वह कश्मीरी पंडितों को मिलने वाली सुविधाओं का ध्यान रखे। उन्होंने बताया कि कई वर्ष पहले सरकार ने चार सदस्यों वाले विस्थापित परिवार के लिए 13 हजार रुपये मासिक राहत शुरू की गई थी, जो आज भी उतनी ही है। सरकार इसे बढ़ाकर 25 हजार रुपये करे। जगटी टेनामेंट कमेटी के प्रधान शादीलाल पंडिता का कहना था कि महंगाई के इस दौर में 13 हजार रुपये पूरे नहीं पड़ते हैं। इसीलिए कश्मीरी पंडित इसको बढ़ाने की मांग कर रहे हैं। इसके साथ ही हर विस्थापित परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए। इस मौके पर राज कुमार टिक्कू ने कहा कि कश्मीरी पंडितों की घाटी वापसी के बारे में सरकार जल्द से जल्द कदम उठाए। कश्मीरी पंडितों ने प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन कर जगटी क्षेत्र में रैली भी निकाली। इस मौके पर सुनील कौल, इंद्रजी लब्रू, काशीनाथ, राकेश, विजय बख्शी, ओएल रैना, शादीलाल पंडिता आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी