Jammu Kashmir : मुख्यसचिव मेहता ने दिए निर्देश- मार्च 2022 तक पक्की करें 8 हजार किलोमीटर सड़कें

विभाग ने 2400 प्रोजेक्ट 132 पुलों के साथ 15802.34 किलोमीटर सड़क बनाकर 2026 इलाकों का जोड़ दिया है। जारी वित्त वर्ष में 272 प्रोजेक्ट पूरे कर 69 इलाकों को जोड़ने के लिए 1500 किलोमीटर सड़क बनाई गई है।

By Rahul SharmaEdited By: Publish:Fri, 03 Dec 2021 09:49 AM (IST) Updated:Fri, 03 Dec 2021 09:49 AM (IST)
Jammu Kashmir : मुख्यसचिव मेहता ने दिए निर्देश- मार्च 2022 तक पक्की करें 8 हजार किलोमीटर सड़कें
अगले 4 महीनों में अतिरिक्त 880 प्रोजेक्टों के तहत 2000 किलोमीटर सड़क बनाई जाएगी।

जम्मू, राज्य ब्यूरो : मुख्यसचिव डा अरूण कुमार मेहता ने सड़क-भवन निमार्ण विभाग को मार्च 2022 तक प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 8 हजार किलोमीटर सड़कें पक्की करने के निर्देश दिए हैं।

मुख्यसचिव ने वीरवार को जम्मू में उच्च स्तरीय बैठक में केंद्र प्रायोजित प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना को कामयाब बनाने के लिए की जा रही कार्रवाई का जायजा लिया। उन्हाेंने जोरदिया कि विभाग मार्च 2023 तक एक हजार की आबादी वाले जम्मू कश्मीर के सभी इलाकों तक सड़क पहुंचा दे। इसके साथ बिजली, पानी व सड़क एवं भवन निमार्ण विभाग एक संयुक्त कमेटी बनाकर लोगों के मसलों का समाधान करें।

विभाग के प्रमुख सचिव ने बैठक में बताया कि विभाग इस समय प्रदेश में 41, 584 किलोमीटर सड़कों के साथ 1343 पुलों की जिम्मेवारी संभाल रहा है। उन्होंने बताया कि योजना के पहले व दूसरे चरण में प्रदेश में विकास के 3463 प्रोजेक्टों को मंजूरी दी गई थी। इनमें 241 पुलों के साथ 2144 आबादी वाले इलाकों को जोड़ने के लिए 19,078.34 किलोमीटर सड़कें शामिल हैं। इनकी लागत 12,592.46 करोड़ रूपये है।

विभाग ने 2400 प्रोजेक्ट, 132 पुलों के साथ 15,802.34 किलोमीटर सड़क बनाकर 2026 इलाकों का जोड़ दिया है। जारी वित्त वर्ष में 272 प्रोजेक्ट पूरे कर 69 इलाकों को जोड़ने के लिए 1500 किलोमीटर सड़क बनाई गई है। इसके साथ अगले 4 महीनों में अतिरिक्त 880 प्रोजेक्टों के तहत 2000 किलोमीटर सड़क बनाई जाएगी।

बैठक में बताया कि ग्राम सड़क योजना के तीसरे चरण में अगले वित्त वर्ष में 1,750 किलोमीटर ग्रामीण सड़कें बनाने के प्रस्ताव सौंपे गए हैं। बताया गया कि वर्ष 2016-17 में 89 योजनाओं के तहत 1785 किलोमीटर सड़क बनाई गइ है। वहीं 2017-18 में 151 याेजनाओं के तहत 1804 किलोमीटर, 2018- 19 में 226 योजनाओं के तहत 1622 किलोमीटर , 2019-20 में 214 योजनाओं के तहत 1325 किलोमीटर व 2020-21 में 272 योजनाओं के तहत 3167 किलोमीटर सड़क बनाने का लक्ष्य रखा है।

chat bot
आपका साथी