राज्य के इंजीनियरिंग कालेजों में दाखिले के लिए सीईटी में आवेदन की अंतिम तिथि 10 मार्च तक बढ़ाई

जम्मू-कश्मीर में बने हालात को देखते हुए बोर्ड ने आन लाइन आवेदन करने की तिथि दस दिन के बढ़ाकर दस मार्च की है।

By Rahul SharmaEdited By: Publish:Fri, 01 Mar 2019 06:07 PM (IST) Updated:Fri, 01 Mar 2019 06:07 PM (IST)
राज्य के इंजीनियरिंग कालेजों में दाखिले के लिए सीईटी में आवेदन की अंतिम तिथि 10 मार्च तक बढ़ाई
राज्य के इंजीनियरिंग कालेजों में दाखिले के लिए सीईटी में आवेदन की अंतिम तिथि 10 मार्च तक बढ़ाई

जम्मू, राज्य ब्यूरो। बोर्ड आफ प्रोफेशनल एंट्रेंस एग्जामिनेशन के कामन एंट्रेंस टेस्ट के लिए आन लाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि को 10 मार्च तक बढ़ा दिया गया है। बोर्ड ने एक फरवरी से आन लाइन आवेदन करने की प्रक्रिया को शुरु किया था जिसकी अंतिम तिथि 28 फरवरी तक निर्धारित की गई थी। कामन एंट्रेंस टेस्ट 28 अप्रैल को होगा।

बोर्ड हर वर्ष इंजीनियरिंग कालेजों में दाखिला के लिए टेस्ट आयोजित करता है। इसमें जम्मू कश्मीर में स्थित सरकारी व प्राइवेट इंजीनियरिंग कालेजों में दाखिला की प्रक्रिया की जाती है। कामन एंट्रेंस टेस्ट सिर्फ जम्मू कश्मीर के स्थायी विद्यार्थी ही दे सकते है। विभिन्न इंजीनियिरंग कालेजों में 2800 से अधिक सीटें है। जम्मू-कश्मीर में बने हालात को देखते हुए बोर्ड ने आन लाइन आवेदन करने की तिथि दस दिन के बढ़ाकर दस मार्च की है।

बताते चले कि बोर्ड में हर साल बीस हजार से अधिक विद्यार्थी आवेदन करते है। इस समय आवेदन करने की प्रक्रिया चल रही है। ग्यारह हजार से अधिक उम्मीदवारों ने आवेदन कर दिया है।

जम्मू-कश्मीर के अधिकतर विद्यार्थी जेईई मेन्स के अलावा कामन एंट्रेंस टेस्ट के लिए जरूर आवेदन करते है ताकि अगर राष्ट्रीय स्तर पर किसी बढ़े कालेज में दाखिला न मिले तो राज्य के इंजीनियरिंग कालेज में तो दाखिला मिल ही जाए।  

chat bot
आपका साथी