जम्मू-कश्मीर को देश के विकसित राज्यों जैसा बनाया जाएगा : कैलाश चौधरी

संवाद सहयोगी, सांबा : पिछले 60 वर्ष से जो जम्मू-कश्मीर की हालत हुई है, अब इसे सुधारा जाएगा और देश के

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 Jan 2020 07:31 AM (IST) Updated:Wed, 22 Jan 2020 07:31 AM (IST)
जम्मू-कश्मीर को देश के विकसित राज्यों जैसा बनाया जाएगा : कैलाश चौधरी
जम्मू-कश्मीर को देश के विकसित राज्यों जैसा बनाया जाएगा : कैलाश चौधरी

संवाद सहयोगी, सांबा : पिछले 60 वर्ष से जो जम्मू-कश्मीर की हालत हुई है, अब इसे सुधारा जाएगा और देश के विकसित राज्यों जैसा इसे बनाया जाएगा। यह बातें केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने जिला सांबा के राया मोड़ में कहीं।

चौधरी ने कहा कि आज तक जम्मू-कश्मीर को लूटा गया है। अगर केंद्र सरकार द्वारा यहां पर दिए जाने वाली स्कीमें सही मायने में लोगों तक पहुंचतीं तो आज इसकी हालत कुछ और होती। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री किसानों की आमदनी को 2022 तक दोगुनी करना चाहते हैं, इसलिए किसानों को जागरूक किया जा रहा है और नई-नई तकनीकों का भी इस्तेमाल किया जा रहा है। इस अवसर पर जल जीवन मिशन का शिलान्यास रखा गया। उन्होंने कहा कि पिछले 60 वर्षो तक राज करने वालों ने देश को कर्जदार बना दिया। जो लोगों का पैसा था, उसे विदेशों में जमा करवा दिया। उन्होंने कहा कि आज पूरे विश्व की नजरें भारत पर हैं, जिससे यह सिद्ध हो रहा है कि भारत विश्व गुरु बनने जा रहा है। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 व 35ए के कारण जो केंद्र की स्कीमें होती थीं, वह यहां पर लागू नहीं होती थीं। अब केंद्र की पूरी स्कीमें यहां पर लागू होंगी और जो पैसा आएगा वह लोगों के हित में लगेगा। उन्होंने कहा कि नागरिकता संशोधन बिल देश के हित में है। जम्मू-कश्मीर के लोग भी इस बिल के पक्ष में हैं।

इस अवसर पर सांसद जुगल किशोर शर्मा, पूर्व मंत्री चंद्र प्रकाश गंगा, डीसी रोहित खजूरिया, एसएसपी शक्ति पाठक सहित सरपंच, पंच एवं लोग उपस्थित थे। विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉल

सांबा के राया मोड़ में पहुंचे केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री कैलाश चौधरी के दौरे के दौरान जनसभा के बाद विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाए गए थे। इस अवसर पर कृषि विभाग, स्वास्थ्य विभाग, पशु चिकित्सा विभाग, मछली (मत्स्य) पालन विभाग, ब्लॉक विकास विभाग द्वारा स्टॉल लगाए गए थे और विभाग द्वारा जारी की गई योजनाओं के प्रति मंत्री को अवगत भी करवाया। राज्य में कृषि विभाग द्वारा पहली कंबाइन मशीन सब्सिडी पर उपलब्ध करवाई गई

सांबा के राया मोड़ पहुंचे केंद्रीय कृषि एवं किसान परिवार राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने सांबा जिला के मावा के निवासी किसान संजय सिंह को कृषि विभाग द्वारा सब्सिडी पर उपलब्ध कराई गई कंबाइन मशीन भेंट की। राज्य में इस तरह से सब्सिडी पर पहली कंबाइन मशीन दी गई है। इससे पहले सभी मशीनें पंजाब से यहां पर फसलों की कटाई के लिए आती रही हैं। इस अवसर पर किसानों को सब्सिडी पर दिए जाने वाले ट्रैक्टर, रीपर सहित अन्य उपकरण भी दिए गए। रामगढ़ क्षेत्र में बांध टूटने से नष्ट हुई किसानों की जमीनों व पंपसेटों का जायजा लिया

केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने रामगढ़ में कमोर कैंप व नंगा में टूटे हुए नदी के बांध के कारण नष्ट हुई किसानों की जमीन व पंपसेटों का जायजा लिया। इस अवसर पर क्षेत्र के किसानों ने कहा कि उन्होंने पंपसेटों पर ऋण लिए थे, परंतु उनके पंपसेट नष्ट हो गए। फसलें लगाने के लिए भी ऋण लिया था और फसलें भी नष्ट हो गई हैं। इस अवसर पर राज्यमंत्री ने संबंधित विभागों को निर्देश देते हुए कहा कि वे इसकी जांच करें और उचित कार्रवाई की जाए। अपने दौरे के दौरान मंत्री ने कहा कि हाल ही में जो बेमौसम हुई बारिश से किसानों का नुकसान हुआ है उसका भी आकलन किया जा रहा है और उसका भी किसानों को मुआवजा दिया जाएगा। बाबा चमलियाल की दरगाह पर माथा टेक कर शांति की कामना की

जिला सांबा के विजयपुर क्षेत्र में पहुंचे केंद्रीय राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सटे बाबा चमलियाल की दरगाह पर माथा शांति की कामना की। बाबा चमलियाल दरगाह अंतरराष्ट्रीय सीमा पर है और पाकिस्तान में भी इसकी मान्यता है। भारत में इस दरगाह पर एक दिन मेला लगता है, जबकि पाकिस्तान में सात दिनों तक मेला लगता है।

chat bot
आपका साथी