पुंछ के मंझाकोट में पाकिस्तान ने किया सीजफायर का उल्लंघन, बीएसएफ सब इंस्पेक्टर सहित दो नागरिक घायल

सैन्य सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पाकिस्तानी सैनिकों ने करीब पौने दो बजे के करीब अचानक भारतीय सीमा पर गोलीबारी शुरू कर दी।

By Rahul SharmaEdited By: Publish:Mon, 06 May 2019 06:03 PM (IST) Updated:Mon, 06 May 2019 06:03 PM (IST)
पुंछ के मंझाकोट में पाकिस्तान ने किया सीजफायर का उल्लंघन, बीएसएफ सब इंस्पेक्टर सहित दो नागरिक घायल
पुंछ के मंझाकोट में पाकिस्तान ने किया सीजफायर का उल्लंघन, बीएसएफ सब इंस्पेक्टर सहित दो नागरिक घायल

जम्मू, जेएनएन। पुंछ के मंझाकोट सेक्टर में दोपहर को पाकिस्तानी सैनिकों ने सीज फायर का उल्लंघन करते हुए अचानक भारतीय चौकियों और रिहायशी इलाकों को निशाना बनाते हुए गोले दागना शुरू कर दिए। तीन से चार घंटे हुई गोलाबारी में बीएसएफ का एक सब इंस्पेक्टर जबकि दो नागरिक गंभीर रूप से घायल हो गए। हालांकि भारतीय जवानों ने भी इस गोलाबारी का मुंहतोड़ जवाब दिया। सैन्य सूत्रों के अनुसार जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान में भी काफी नुकसान हुआ है।

सैन्य सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पाकिस्तानी सैनिकों ने करीब पौने दो बजे के करीब अचानक भारतीय सीमा पर गोलीबारी शुरू कर दी। शुरूआत में तो उन्होंने हल्के हथियारों का इस्तेमाल किया परंतु बाद में उन्होंने चौकियों व रिहायशी इलाकों को निशाना बनाते हुए मोटार्र दागना शुरू कर दिए। भारतीय जवानों ने भी मोर्चा संभालते हुए पाकिस्तानी सैनिकों को मुंह तोड़ जवाब दिया। करीब दो घंटे तक तो दोनों आेर से गोलाबारी का सिलसिला जारी रहा परंतु उसके बाद पाकिस्तान की ओर से गोलाबारी बंद हो गई।

इस गोलाबारी में बीएसएफ का एक सब इंस्पेक्टर घायल हो गया है। अभी तक उसकी पहचान नहीं हो पाई है। उसे घायल अवस्था में अस्पताल ले जाया गया है। वहीं रियायशी इलाकों में हुई गोलाबारी में भी दो नागरिक घायल हुए हैं। उनकी पहचान आशिक हुसैन और मसूद अहमद के रूप में हुई है। इन दोनों को पुंछ जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी