बिश्नाह के बच्चों की पढ़ाई अब सीसीटीवी की निगरानी में

संवाद सहयोगी, बिश्नाह : देशभर में कई बड़े स्कूलों में हुई आपराधिक घटनाओं ने स्कूल प्रश्

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 Sep 2018 08:41 PM (IST) Updated:Sat, 15 Sep 2018 08:41 PM (IST)
बिश्नाह के बच्चों की पढ़ाई अब सीसीटीवी की निगरानी में
बिश्नाह के बच्चों की पढ़ाई अब सीसीटीवी की निगरानी में

संवाद सहयोगी, बिश्नाह : देशभर में कई बड़े स्कूलों में हुई आपराधिक घटनाओं ने स्कूल प्रशासन को स्कूल की सुरक्षा को गंभीरता से लेने को मजबूर कर दिया है। इसी को ध्यान में रखते हुए ब्वॉयज हायर सेकेंडरी स्कूल बिश्नाह के प्रधानाचार्य ने निर्णय लिया है कि अब स्कूली बच्चों की शिक्षा सीसीटीवी कैमरा की देखरेख में होगी। उनका मानना है कि ऐसा करने से हम विद्यार्थियों पर करीब से नजर रख सकेंगे। ऐसा भी है कि जो टीचर क्लास ले रहे हैं, उन पर भी हम नजर रख सकेंगे कि बह बच्चों पर कितना ध्यान दे रहे हैं। हाई सेकेंडरी स्कूल बिश्नाह में सीसीटीवी लगाने का काम शुरू कर दिया गया है। इसमें सभी क्लास में सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं। क्लासों को स्मार्ट क्लास बनाया जा रहा है। स्कूल के प्रधानाचार्य एवं जेडईओ यशपाल शर्मा ने कहा कि हमने उच्च शिक्षा अधिकारियों को यह प्रस्ताव भेजा था। एक ही स्कूल में लड़कों का हायर सेकेंडरी स्कूल है और इसी मैदान में गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज भी है। यहां लड़किया लड़के साथ पढ़ते हैं। इसलिए दोनों संस्थानों के बच्चों पर नजर रखने के लिए सीसीटीवी कैमरा लगाए जाने की जरूरत है। उच्च अधिकारियों ने मंजूर करते हुए इस अभियान की शुरुआत कर दी है। अब इसके लगभग सभी क्लासेस में सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं। इसका काम जल्द ही पूरा हो जाएगा और बाकी का काम भी चल रहा है। इससे यह भी होगा कि बच्चे भी शरारत नहीं करेंगे और सीधा पढ़ाई पर ध्यान देंगे और अध्यापकों का ध्यान भी पढ़ाने में ही रहेगा। इसके साथ-साथ बच्चों की सुरक्षा भी सुनिश्चित हो पाएगी। अभी सिर्फ एक ही स्कूल में यह अभियान शुरू हुआ है बाकी स्कूलों में भी ऐसे ही सीसीटीवी लगाने का प्रयास किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी