कठुआ केस की सीबीआइ करे जांच

जागरण संवाददाता, जम्मू : कठुआ के हीरानगर में आठ वर्षीय बच्ची की निर्मम हत्या की जांच

By Edited By: Publish:Wed, 31 Jan 2018 03:15 AM (IST) Updated:Wed, 31 Jan 2018 03:15 AM (IST)
कठुआ केस की सीबीआइ करे जांच
कठुआ केस की सीबीआइ करे जांच
जागरण संवाददाता, जम्मू : कठुआ के हीरानगर में आठ वर्षीय बच्ची की निर्मम हत्या की जांच सीबीआइ से करवाने की मांग को लेकर गुज्जर समुदाय के लोगों ने प्रेस क्लब के बाहर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि पुलिस इस मामले की सही जांच नहीं कर रही है। हालांकि अभी तक सिर्फ एक नाबालिग आरोपी को ही पकड़ा गया है। उन्हें अंदेशा है कि उस नाबालिग के साथ कुछ और लोग हत्या के इस मामले में संलिप्त हैं।  पीड़िता का शव उसके लापता होने के आठ दिन बाद उसके गांव में ही बने मवेशियों के एक शेड में मिला था। वहीं, प्रदर्शन में शामिल पीड़िता के परिजनों और गुज्जर समुदाय के अन्य लोगों का कहना था कि यह पुलिस की नालायकी है कि आठ दिनों तक बच्ची को गांव के एक शेड में बंधक बनाकर यातना दी गई। बाद में हत्यारों ने उसे मार दिया, लेकिन पुलिस उसे समय रहते तलाश नहीं कर सकी। पुलिस ने उसे तलाशने में गंभीरता नहीं दिखाई थी। अगर पुलिस उसे गंभीरता से तलाश करती तो उस मासूम की जान बच सकती थी। वहीं, प्रदर्शन कर रहे गुज्जर समुदाय के लोग जब प्रेस क्लब से बाहर निकल डोगरा चौक की ओर बढ़ने लगे तो पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया। प्रदर्शन कर रहे लोगों ने पुलिस के लगाए बैरीकेड भी गिरा दिए। जब पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो उनके साथ धक्का-मुक्की भी हो गई। समुदाय के लोगों ने मासूम को न्याय दिए जाने की मांग को लेकर हाथ में बैनर और उसके फोटो भी पकड़े थे। उनका कहना था कि जब तक सरकार इस मामले की सीबीआइ जांच नहीं करवाती, वे आराम से नहीं बैठेंगे। उन्होंने मामले की तह तक जाकर हत्या में शामिल अन्य आरोपियों का पता लगाकर उन्हें गिरफ्तार करने की मांग की।
chat bot
आपका साथी