सरपंचों व किसानों को बताई बागवानी विभाग की योजनाएं

संवाद सहयोगी आरएसपुरा बागवानी प्लानिंग एंड मार्केटिग विभाग की ओर से वीरवार को ग्रामीण

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Oct 2021 07:14 AM (IST) Updated:Fri, 22 Oct 2021 07:14 AM (IST)
सरपंचों व किसानों को बताई बागवानी विभाग की योजनाएं
सरपंचों व किसानों को बताई बागवानी विभाग की योजनाएं

संवाद सहयोगी, आरएसपुरा : बागवानी प्लानिंग एंड मार्केटिग विभाग की ओर से वीरवार को ग्रामीण विकास विभाग ब्लाक कार्यालय आरएसपुरा में एक दिवसीय जागरूकता कैंप का आयोजन कर क्षेत्र के सरपंचों व किसानों को विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जागरूक किया गया। इसमें जिला विकास परिषद सदस्य आरएसपुरा प्रो. गारू राम भगत मुख्य अतिथि थे। रहे। बागवानी विभाग की अधिकारी प्रियदर्शनी सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे, जिन्होंने विभाग की योजनाओं के बारे में जागरूक किया। बागवानी मार्केटिग एंड प्लानिग अधिकारी प्रियदर्शनी ने कहा कि बागवानी विभाग की तरफ से हर ब्लाक में इस तरह के कैंप का आयोजन कर किसानों को सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी जा रही है। उन्होंने कहा कि किसान अपनी फसल सीधे लोगों को बेच सकें, इसके लिए बागवानी विभाग की तरफ से जम्मू शहर के साथ कई अन्य क्षेत्रों में मंडियां शुरू की गई हैं। वहां पर किसान सीधे अपनी उपज को बेच भी रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस प्रयोग से किसानों की आमदनी में बढ़ोतरी होने के साथ बिचौलिया प्रथा पर भी पाबंदी लगी है। उन्होंने बताया कि इसके लिए बागवानी विभाग की तरफ से किसानों को लाइसेंस भी मुहैया करवाया जाता है। कार्यक्रम में मौजूद सरपंचों ने भी अपनी बात रखी। पंचायत गंडली के सरपंच सरदार गुरदीप सिंह सैनी ने बागवानी विभाग के अधिकारियों से अपील करते हुए कहा कि इस तरह के कैंप ब्लाक स्तर के बजाय पंचायत स्तर पर आयोजित होने चाहिए, ताकि किसान इसका ज्यादा लाभ उठा सकें। जिला विकास परिषद सदस्य प्रो. गारू राम भगत ने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से किसानों की आमदनी दोगुना करने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इस तरह के कैंप किसानों के लिए काफी लाभदायक सिद्ध हो सकते है। उन्होंने चिता जाहिर की कि मौजूदा पीढ़ी खेतीबाड़ी से दूरी होती जा रही है और किसान का बेटा खेतीबाड़ी करने के बजाय सरकारी नौकरी की तरफ भाग रहा है। उन्होंने कहा कि इस महत्वपूर्ण मुद्दे पर हम सबको विचार करने की आवश्यकता है। इस मौके पर बागवानी विभाग के इंस्पेक्टर गोपाल कृष्ण, नतिशा महाजन, मालविका, सरपंच कैप्टन हंसराज, फतेह चंद, सुशील शर्मा, अशोक कुमार सूरज प्रकाश, ब्लाक खंड अधिकारी उर्वी सिंह भी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी