Jammu Crime News: फ्लाई ओवर पर अज्ञात वाहन की टक्कर से व्यापारी की मौत, एक घायल

शहर के डोगरा चौक के ऊपर बने फ्लाई ओवर तेज रफ्तार अज्ञात वाहन की टक्कर में कार सवार व्यापारी की मौत हो गई। एसएचओ नवाबाद दीपक पठानिया टक्कर मारने वाले वाहन की तलाश करने के लिए पुलिस घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाल रहे है।

By Vikas AbrolEdited By: Publish:Mon, 22 Mar 2021 01:23 PM (IST) Updated:Mon, 22 Mar 2021 01:23 PM (IST)
Jammu Crime News: फ्लाई ओवर पर अज्ञात वाहन की टक्कर से व्यापारी की मौत, एक घायल
डोगरा चौक के ऊपर बने फ्लाईओवर में तेज रफ्तार अज्ञात वाहन की टक्कर में व्यापारी की मौत हो गई।

जम्मू, जागरण संवाददाता । शहर के डोगरा चौक के ऊपर बने फ्लाई ओवर में तेज रफ्तार अज्ञात वाहन की टक्कर में कार सवार व्यापारी की मौत हो गई। इस हादसे में व्यापारी का भाई जो उसके साथ कार में बैठा हुआ था घायल हो गया। नवाबाद पुलिस ने मामले में कार्रवाई कर व्यापारी की कार को टक्कर मारने वाले वाहन की तलाश करनी शुरू कर दी। प्रत्यदर्शियों ने पुलिस को बताया कि कार को टक्कर किसी ट्रक ने मारी थी, अंधेरा होने के कारण ट्रक का नंबर नहीं पढ़ा जा सका। जीएमसी अस्पताल में व्यापारी के शव का पोस्टमार्टम करवा कर पुलिस ने उसके परिजनों को सौंप दिया।

यह हादसा बीते रविवार रात बारह बजे के करीब हुआ। रघुनाथ बाजार में बिजली उपकरणों की दुकान करने वाले मनीश अरोड़ा निवासी त्रिकुटा नगर अपने भाई रोहित अरोड़ा के साथ कार नंबर जेके02सीएम-0011 में सवार होकर केसी चौक से बिक्रम चौक की ओर जा रहे थे। जैसे ही उनकी कार डोगरा चौक के ऊपर से गुजर रही थी कि इस दौरान पीछे से आ रहे तेज रफ्तार वाहन ने उनकी कार को टक्कर मार दी। कार फ्लाई ओवर की रेलिंग से टकरा गई।

राहगीरों से हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मियों ने कार सवार दोनाे लोगों को उपचार के लिए जीएमसी अस्पताल में भर्ती करवाया। उपचार के दौरान मनीश अरोड़ा का घाव का ताव ना सहते हुए मौत हो गई। एसएचओ नवाबाद दीपक जसरोटिया ने बताया कि कार को टक्कर मारने वाले वाहन की तलाश करने के लिए पुलिस घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाल रहे है। वाहन का नंबर पता लगते ही उसके चालक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी