होम गार्ड कर्मियों को हक दे सरकार : बसपा

जागरण संवाददाता, जम्मू : बहुजन समाज पार्टी जम्मू कश्मीर ने कहा कि सरकार होम गार्ड कर्मचारियों के

By JagranEdited By: Publish:Mon, 07 May 2018 07:59 PM (IST) Updated:Mon, 07 May 2018 07:59 PM (IST)
होम गार्ड कर्मियों को 
हक दे सरकार : बसपा
होम गार्ड कर्मियों को हक दे सरकार : बसपा

जागरण संवाददाता, जम्मू : बहुजन समाज पार्टी जम्मू कश्मीर ने कहा कि सरकार होम गार्ड कर्मचारियों के साथ लगातार अनदेखी कर रही है। सर्वोच्च न्यायालय द्वारा 4300 होम गार्ड कर्मियों को ड्यूटी भत्ता देने के फैसले को जम्मू कश्मीर सरकार लागू नहीं करवा रही। यह सर्वोच्च न्यायालय के फैसले की अवमानना है।

सोमवार को संवाददाता सम्मेलन में बसपा के प्रदेश अध्यक्ष सोमराज मंजोत्रा ने कहा कि न्यायलय का फैसला है कि होम गार्ड कर्मियों को पूरे तीस दिन का ड्यूटी भत्ता दिया जाए मगर कैबिनेट बैठक में अभी तक कोई अध्यादेश यह सरकार नहीं निकाल पाई है। उन्होंने कहा कि पूरे दिन अपनी सेवाएं देने वाले इन कर्मचारियों को अपनी मेहनत की एवज में पूरा पैसा तो मिलना चाहिए मगर यह सरकार महज नौ दिन का भत्ता ही देती है। यह इन कर्मचारियों के साथ अनदेखी है और बसपा इसको किसी भी हाल में सहन नहीं करेगी। नौ दिन के ड्यूटी भत्ते के रूप में 2700 रुपये इन कर्मचारियों को दिया जाता है और इस भत्ते से कर्मचारी अपना गुजारा नहीं कर सकता। सोमराज मजोत्रा ने मांग की कि सरकार होम गार्ड के कर्मियों के साथ इंसाफ करे और न्यायालय के दिशा निर्देशों की पालना कराए। अगर ऐसा नहीं किया जाता तो बसपा को सरकार के खिलाफ आंदोलन चलाने के लिए मजबूर होना पड़ेगा। संवाददाता सम्मेलन में प्रीतम चंद, र¨वद्र ¨सह पप्पू व हरिचंद थापा व अन्य उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी