Jammu Kashmir: संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से बॉर्डर पर तैनात BSF जवान गंभीर रूप से घायल

कठुआ जिला के सब सेक्टर हीरानगर के इंटरनेशनल बॉर्डर की पोस्ट पर शाम के समय संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से सीमा सुरक्षा बल का एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया।

By Preeti jhaEdited By: Publish:Sun, 26 Jul 2020 09:40 AM (IST) Updated:Sun, 26 Jul 2020 09:40 AM (IST)
Jammu Kashmir: संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से बॉर्डर पर तैनात BSF जवान गंभीर रूप से घायल
Jammu Kashmir: संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से बॉर्डर पर तैनात BSF जवान गंभीर रूप से घायल

श्रीनगर, एएनआई । जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिला के सब सेक्टर हीरानगर के इंटरनेशनल बॉर्डर की पोस्ट पर शनिवार को शाम के समय संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से सीमा सुरक्षा बल का एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल की पहचान एस त्रिमूर्ति के रूप में हुई है। बीएसएफ के एक जवान के मुंह पर गोली लगी है। 

बीएसएफ जवान को सांबा जिला अस्पताल लाया गया जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिला के सब सेक्टर हीरानगर के इंटरनेशनल बॉर्डर की पोस्ट पर शनिवार को शाम के समय संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से सीमा सुरक्षा बल का एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल की पहचान एस त्रिमूर्ति के रूप में हुई है।

एएनआई की खबर के मुताबिक मुंह पर लगी गोली के बाद तुरंत जवान को घायल अवस्था में जिला अस्पताल सांबा में उपचार के लिए लाया गया। जहां पर डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उपचार के लिए जम्मू रेफर कर दिया। वहीं अभी तक जवान पर किस तरह से गोली लगी, उसकी पुष्टि नहीं हो पाई है।

खबर के मुताबिक कठुआ के हीरानगर स्थित भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा के लोंडी सेक्टर की अग्रिम चौकी तपन में तैनात सीमा सुरक्षा बल का एक जवान अचानक चली गोली से गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे गंभीर अवस्था में अन्य जवानों ने सांबा जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां पर उसे प्राथमिक उपचार देने के बाद जीएमसी जम्मू रेफर कर दिया गया।

बीएसएफ की 173वीं बटालियन के जवान को सर्विस राइफल से चली गोली की आवाज सुनते ही पोस्ट पर हड़कंप मच गया। आनन-फानन में खून से लथपथ जवान को गंभीर अवस्था में सांबा जिला अस्पताल में लाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर अवस्था में जीएमसी जम्मू रेफर कर दिया। हीरानगर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घायल जवान की पहचान हवलदार त्रिमूर्ति निवासी तमिलनाडू के रूप में हुई है।

chat bot
आपका साथी