Jammu Kashmir: जम्मू में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर दिखा पाकिस्तानी ड्रोन, BSF ने की की फायरिंग; सर्च ऑपरेशन जारी

Jammu Kashmir पाकिस्तानी ड्रोन एक बार फिर संदिग्ध रूप से भारतीय सीमा में घुसने की कोशिश कर रहा था। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने शनिवार को कहा कि उसके जवानों ने यहां अंतरराष्ट्रीय सीमा पर एक संदिग्ध पाकिस्तानी ड्रोन पर गोलीबारी की जिसके बाद उसे पीछे हटना पड़ा।

By Jagran NewsEdited By: Publish:Sat, 01 Apr 2023 12:46 PM (IST) Updated:Sat, 01 Apr 2023 12:46 PM (IST)
Jammu Kashmir: जम्मू में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर दिखा पाकिस्तानी ड्रोन, BSF ने की की फायरिंग; सर्च ऑपरेशन जारी
जम्मू में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर दिखा पाकिस्तानी ड्रोन

जम्मू, पीटीआई। जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान ने एक बार फिर से घुसपैठ की कोशिश की है। पाकिस्तानी ड्रोन एक बार फिर संदिग्ध रूप से भारतीय सीमा में घुसने की कोशिश कर रहा था। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने शनिवार को कहा कि उसके जवानों ने यहां अंतरराष्ट्रीय सीमा पर एक संदिग्ध पाकिस्तानी ड्रोन पर गोलीबारी की, जिसके बाद उसे पीछे हटना पड़ा।

बीएसएफ के एक प्रवक्ता ने कहा कि यह सुनिश्चित करने के लिए बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है कि ड्रोन से कोई हथियार या नशीला पदार्थ नहीं गिराया गया है। गौरतलब है कि लगातार पाकिस्तान की ओर से ड्रोन के जरिए घुसपैठ की जा रही है। ड्रोन से हथियार से लेकर नशीले पदार्थ तक सीमा पार से भेजा जा रहा है।

पाकिस्तानी ड्रोन कर रहा था घुसपैठ

शनिवार को बीएसएफ के जवानों ने घुसपैठ कर रहे ड्रोन पर गोलीबारी की। इसके बाद ड्रोन वापस पाकिस्तानी सीमा में लौट गया। अधिकारियों ने बताया कि रामगढ़ के सामान्य क्षेत्र में रात में आईबी पर रात के 12:15 बजे (शनिवार) के आसपास एक टिमटिमाती हुई रोशनी (एक संदिग्ध ड्रोन की) देखी गई। सतर्क सैनिकों ने टिमटिमाती रोशनी की ओर गोलीबारी की जिसके कारण को वापस जाने पर मजबूर होना पड़ा।

इलाके में चलाया जा रहा सर्च ऑपरेशन

बीएसएफ के जवानों ने फायरिंग करके ड्रोन को पाकिस्तानी सीमा में वापस भेज दिया। इसी बीच इस पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। अधिकारियों ने कहा कि इलाके की सघन तलाशी की जा रही है।

उन्होंने कहा कि बीएसएफ ने एक बड़े इलाके की घेराबंदी कर ली है और अंतिम रिपोर्ट मिलने तक तलाशी अभियान जारी है।

दो हफ्ते में दूसरी घटना

बता दें कि पिछले दो सप्ताह में इस तरह की यह दूसरी घटना है। बीएसएफ ने 22 मार्च को सांबा जिले में चमलियाल सीमा चौकी पर एक पाकिस्तानी ड्रोन को उड़ाया था, जिससे वह भारत की सीमा में घुस नहीं पाया था।

सुरक्षा अधिकारियों के अनुसार, पाकिस्तान स्थित आतंकी समूह जम्मू-कश्मीर में हथियारों और नशीले पदार्थों की तस्करी के लिए ड्रोन का इस्तेमाल करते हैं। ये साफ हो गया है कि पाकिस्तानी अपनी आतंकी गतिविधियों को सीमा पार से देश में चला रहा है।

chat bot
आपका साथी