बारिश की चेतावनी, आज नहीं जाएगी बाबा अमरनाथ यात्रा

दो दिनों से जारी बारिश व अगली भविष्यवाणी को देखते हुए शुक्रवार को जम्मू से पहलगाम और बालटाल के लिए यात्रा रवाना नहीं की जाएगी।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 26 Jul 2019 01:26 AM (IST) Updated:Fri, 26 Jul 2019 06:39 AM (IST)
बारिश की चेतावनी, आज नहीं जाएगी बाबा अमरनाथ यात्रा
बारिश की चेतावनी, आज नहीं जाएगी बाबा अमरनाथ यात्रा

जागरण न्यूज नेटवर्क, जम्मू : दो दिनों से जारी बारिश व अगली भविष्यवाणी को देखते हुए शुक्रवार को जम्मू से पहलगाम और बालटाल के लिए यात्रा रवाना नहीं की जाएगी। वीरवार को श्रद्धालु यात्री निवास में शुक्रवार को जाने की तैयारियों को अंतिम रूप दे रहे थे कि प्रशासन की ओर से शुक्रवार को यात्रा न जाने की घोषणा कर दी गई।

इससे पूर्व वीरवार को 7,021 श्रद्धालुओं ने बाबा बर्फानी की पवित्र गुफा के दर्शन किए। अभी तक 3,08,839 श्रद्धालु बाबा अमरनाथ के दर्शन कर चुके हैं। वहीं, हल्की बारिश के बीच यात्री निवास भगवती नगर जम्मू से बाबा बर्फानी के जयकारे लगाते हुए 2416 श्रद्धालुओं का जत्था पहलगाम और बालटाल के लिए रवना हुआ। इस जत्थे में 1789 पुरुष, 474 महिलाएं, सात बच्चे और 146 साधु शामिल थे। जत्थे में 99 छोटे बड़े वाहन शामिल थे। तीन साल बाद श्रद्धालुओं में यात्रा को लेकर इस कदर उत्साह देखने को मिल रहा है। हर दिन पांच से दस हजार के बीच श्रद्धालु बाबा अमरनाथ के दर्शन करने पहुंच रहे हैं। वीरवार को पहलगाम और बालटाल से 7778 श्रद्धालु पवित्र गुफा के लिए रवाना हुए। श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड को उम्मीद है कि इस साल यात्रा छह साल का रिकार्ड तोड़ सकती है। इस बार यात्रा में कुछ दिन छोड़ दिए जाएं तो मौसम अनुकूल रहा।

chat bot
आपका साथी