पुलिस ने तीन मवेशी तस्करों को दबोचा, 82 मवेशियों को मुक्त करवाया

मवेशी तस्करी पर नकेल कसते हुए पुलिस ने मवेशियों से लदे छह ट्रकों को जब्त कर लिया। इन ट्रकों में से कुल 82 मवेशियों को तस्करों के चंगुल से मुक्त करवाया।

By Rahul SharmaEdited By: Publish:Wed, 16 Jan 2019 10:55 AM (IST) Updated:Wed, 16 Jan 2019 10:55 AM (IST)
पुलिस ने तीन मवेशी तस्करों को  दबोचा, 82 मवेशियों को मुक्त करवाया
पुलिस ने तीन मवेशी तस्करों को दबोचा, 82 मवेशियों को मुक्त करवाया
जम्मू, जागरण संवाददाता।  मवेशी तस्करी पर नकेल कसते हुए पुलिस ने मवेशियों से लदे छह ट्रकों को जब्त कर लिया। इन ट्रकों में से कुल 82 मवेशियों को तस्करों के चंगुल से मुक्त करवाया। इस मामले में पुलिस ने तीन तस्करों को दबोच लिया जबकि कई अन्य आरोपित भागने में कामयाब हो गए। आरोपितों की पहचान मुराद अली निवासी तालाब तिल्लो, वाहिद अहमद निवासी अनंतनाग, कश्मीर तथा सतवंत सिंह निवासी सुचेतगढ़, आरएसपूरा के रूप में हुई। 

गत चौबीस घंटे के भीतर जम्मू श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर नाका लगाया। इस दौरान पुलिस कर्मियों ने वहां से गुजर रहे ट्रक नंबर जेके02एआर-6991, जेके21सी-3848, जेके03डी-2710, जेके02एएच-9585, जेके02एक्यू-1611 तथा जेके02एएफ-7205 की तलाशी के दौरान उसमें से मवेशी बरामद किए। इन मवेशियों को तस्कर चोरी छुपे तस्करी के लिए जम्मू से कश्मीर घाटी में ले जा रहे थे। पुलिस कार्रवाई के दौरान फरार हुए आरोपितों की तलाश में पुलिस जुट गई है।

chat bot
आपका साथी