Infiltration on Border: सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था की नए सिरे से पड़ताल कर रही बीएसएफ

Infiltration Bid Foiled in Samba Sector सीमा सुरक्षा बल के डीआईजी एसपीएस संधु का कहना है कि सीमा पर इस समय उच्चतम स्तर का सुरक्षा स्तर है। इसी की बदौलत देश के दुश्मनों की हर साजिश सीमा पर नाकाम हो रही है।

By Rahul SharmaEdited By: Publish:Wed, 19 May 2021 11:28 AM (IST) Updated:Wed, 19 May 2021 11:28 AM (IST)
Infiltration on Border: सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था की नए सिरे से पड़ताल कर रही बीएसएफ
इस समय भी सीमा को खंगालने के लिए कार्रवाई जारी है।

जम्मू, राज्य ब्यूरो: सांबा के बैनग्लाड में घुसपैठ की साजिश को नाकाम बनाने के बाद सीमा की नए सिरे से पड़ताल करने के लिए सीमा सुरक्षाबल ने अभियान छेड़ दिया है। सीमा पार देशविरोधी तंत्र सक्रिय है, ऐसे में मंगलवार रात को भारतीय इलाके में घुस आए पाकिस्तानी घुसपैठिए सीमा प्रहरियों ने गाेली लगने के बाद पकड़ लिया। हालांकि पकड़ा गया घुसपैठिया अपने आप को बेगुनाह बता रहा है, लेकिन इससे भी इंकार नही किया जा सकता है कि आतंकवादियों को गाइड हो सकता है।

सीमा पार से घुसपैठ करवाने, इस ओर सक्रिय आतंकवादियों तक हथियार पहुंचाने की पूरी कोशिश हो रही है, ऐसे में मई महीने में जम्मू संभाग के सांबा जिले में पाकिस्तान की ओर से कई साजिशें की गई हैं। ऐसे हालात में सीमा सुरक्षाबल की सभी बटालियनें 192 किलोमीटर अंतरराष्ट्रीय सीमा पर अपने अपने इलाकों में तलाशी अभियान छेड़ रखा है।

पाकिस्तान ने 3 मई को सांबा सेक्टर में सीमा प्रहरियों पर गोलीबारी कर अपने कड़े तेवर दिखा दिए थे। उसके बाद से क्षेत्र में पाकिस्तान की ओर से घुसपैठ करवाने की कोशिशों के साथ ड्रोन से हथियार फैंक कर स्पष्ट सबूत दिया है कि जम्मू कश्मीर में सक्रिय देशविरोधी तत्वों की मिलीभगत से सीमा पार कोई बड़ी साजिश रची जा रही है।

सीमा सुरक्षा बल के डीआईजी एसपीएस संधु का कहना है कि सीमा पर इस समय उच्चतम स्तर का सुरक्षा स्तर है। इसी की बदौलत देश के दुश्मनों की हर साजिश सीमा पर नाकाम हो रही है। उन्होंने बताया कि सीमा प्रहरियों का हौंसला बुलंद है। ऐसे में सीमा की हर चुनौती का आंकलन कर उसका सामना करने के लिए पहले से सारी तैयारी है। इस समय भी सीमा को खंगालने के लिए कार्रवाई जारी है। 

chat bot
आपका साथी