बराबरी पर छूटा बाबा बोहड़ी दंगल

संवाद सहयोगी मीरां साहिब कस्बे के गांव कोटली मियां फतेह में हर साल की तरह रक्षाबंधन के दिन बाबा बोहड़ी वाले की याद में दंगल कमेटी की ओर से विशाल दंगल का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Aug 2019 09:11 AM (IST) Updated:Sun, 18 Aug 2019 06:31 AM (IST)
बराबरी पर छूटा बाबा बोहड़ी दंगल
बराबरी पर छूटा बाबा बोहड़ी दंगल

संवाद सहयोगी, मीरां साहिब : कस्बे के गांव कोटली मियां फतेह में हर साल की तरह रक्षाबंधन के दिन बाबा बोहड़ी वाले की याद में दंगल कमेटी की ओर से विशाल दंगल का आयोजन किया गया। इस मौके पर भाजपा नेता दिलीप कुमार, मंडल प्रधान अशोक चौधरी भी मौजूद रहे। दंगल कमेटी के चेयरमैन सुरेंद्र सिंह की देखरेख में आयोजित दंगल के दौरान राज्य के अलावा पंजाब से आए हुए पहलवानों ने दमखम दिखाए। दंगल में करीब 30 छोटी-बड़ी कुश्तियां हुईं, जिसमें पहलवानों ने अपने दम आजमाए। पहली माली 30 हजार नकद राशि के लिए मुख्य मुकाबला काका पहलवान आरएसपुरा व पंजाब के पहलवान विशाल के बीच हुआ। एक घंटे तक दोनों पहलवान दांवपेच आजमाते रहे मगर कुश्ती का कोई फैसला न होते देख दोनों को संयुक्त विजेता घोषित किया गया। दोनों में 15-15 रुपये वितरित किए गए। इसके अलावा दूसरी और तीसरी माली के लिए रोचक मुकाबले हुए। इस अवसर पर अपने संबोधन में भाजपा नेता दिलीप कुमार, चेयरमैन सुरेंद्र सिंह, दंगल कमेटी के प्रधान जनकराज आदि ने कहा कि गांव में ही बाबा जी का शानदार मंदिर है। यहां सच्चे मन से कोई भी मांगी गई मुराद बाबा पूरी करते हैं। इसके चलते हर साल दंगल का आयोजन करवाया जाता है। उन्होंने कहा दंगल प्राचीन भारत की शान है। पहलवानों को जहां भी दंगल हो, इसमें बढ़-चढ़ कर भाग लेना चाहिए। इसके अलावा उन्होंने युवाओं से नशे आदि से भी दूर रहने की अपील करते हुए कहा कि युवाओं को नशे आदि का त्याग कर खेलों में ज्यादा से ज्यादा ध्यान देना चाहिए। इस मौके पर बड़ी संख्या में मौजूद लोगों ने दंगल का लुत्फ उठाया।

chat bot
आपका साथी