Jammu: लोगों के गुस्से के बाद पंचायत नरवाल वाला में तारकोल डालने का काम शुरू

अरबन इंवायरंमेंट इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट (यूईईडी) ने नरवाल वाला पंचायत में बेहतर काम करना शुरू किया है। शुक्रवार को कॉरपोरेटर एवं भाजपा ओबीसी मार्चो के महासचिव राज कुमार त्रखान ने यहां सड़क पर तारकोल डालने का काम शुरू करवा कर लोगों के गुस्से को शांत किया।

By Lokesh Chandra MishraEdited By: Publish:Fri, 02 Apr 2021 04:18 PM (IST) Updated:Fri, 02 Apr 2021 04:18 PM (IST)
Jammu: लोगों के गुस्से के बाद पंचायत नरवाल वाला में तारकोल डालने का काम शुरू
नरवाल वाला में तारकोल डालने का काम शुरू करवाते भाजपा ओबीसी मोर्चा के महासचिव व कॉरपोरेटर राज कुमार त्रखान।

जम्मू, जागरण संवाददाता : काम में गुणवत्ता का ध्यान न रखने के विरोध में लोगों के प्रदर्शन के बाद अरबन इंवायरंमेंट इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट (यूईईडी) ने नरवाल वाला पंचायत में बेहतर काम करना शुरू किया है। शुक्रवार को कॉरपोरेटर एवं भाजपा ओबीसी मार्चो के महासचिव राज कुमार त्रखान ने यहां सड़क पर तारकोल डालने का काम शुरू करवा कर लोगों के गुस्से को शांत किया। त्रखान ने कहा कि कुछ हफ्ते पहले हमें यूईईडी द्वारा करवाए जा रहे काम में गड़बड़ी लगी।

उन्होंने कहा कि लोगों के साथ हमने विभाग के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए निर्माण कार्य में गुणवत्ता का ध्यान रखने की मांग की। उसका असर हुआ और विभाग के आला अधिकारियों ने इस दिशा में प्रभावी कदम उठाए। इसी कड़ी में अब यहां तारकोल डालने का काम शुरू हुआ। उन्होंने कहा कि नरवाल बाला पंचायत के मुहल्ला ब्राह्मणा, मुहल्ल त्रखाना, मुहल्ला भगतां व साथ लगते क्षेत्र यूइइडी के घटिया काम के कारण बेहाल थे। अधिकारियों को भी इस संबंध में बताया गया लेकिन किसी ने परवाह नहीं की और फिर लोगाें ने प्रदर्शन किया।

उन्होंने लोगों का धन्यवाद करते हुए कहा कि उनके समर्थन से ही हम यूइइडी अधिकारियों को नींद से जगाने में सफल हुए और अब सड़कों पर तारकोल डालने का काम शुरू हुआ। इस मौके पर पंच रमेश कुमार पंजू, शाम लाल बिट्टू, जगदीश राज प्रोच, सुभाष शर्मा, गिरधारी लाल, राम लाल, देव राज, तरसेम लाल, संजय कुमार, भामू राम, मिर्जा भगत, विजय कुमार, ओम प्रकाश, मिटू वर्मा, जोगेंद्र पाल, अश्विनी शर्मा, यशपाल, सतीश कुमार आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी