जम्मू-कश्मीर में सरकार के लिए भाजपा को साथी की तलाश

भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव राम माधव की अध्यक्षता में प्रदेश भाजपा नेताओं की बुलाई गई बैठक से मिला है।

By Rahul SharmaEdited By: Publish:Thu, 25 Oct 2018 05:19 PM (IST) Updated:Thu, 25 Oct 2018 05:19 PM (IST)
जम्मू-कश्मीर में सरकार के लिए भाजपा को साथी की तलाश
जम्मू-कश्मीर में सरकार के लिए भाजपा को साथी की तलाश

राज्य ब्यूरो, श्रीनगर : पंचायत चुनाव के बाद राज्य की सियासत में हलचल तेज हो सकती है। भाजपा नए साथी तलाश कर फिर गठबंधन सरकार बनाने के विकल्प को अपना सकती है। इसका संकेत भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव राम माधव की अध्यक्षता में प्रदेश भाजपा नेताओं की बुलाई गई बैठक से मिला है। हालांकि बैठक में लिए गए फैसलों और चर्चा पर कोई भी भाजपा नेता खुलकर बोलने को तैयार नहीं है।

सूत्रों ने बताया कि प्रदेश भाजपा अध्यक्ष रविन्द्र रैना, पूर्व उपमुख्यमंत्री कवींद्र गुप्ता समेत कई वरिष्ठ नेताओं के साथ भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव ने राज्य के समग्र राजनीतिक परिदृश्य पर विचार-विमर्श किया। बैठक में निकाय चुनावों के बाद की स्थिति, विभिन्न नगर निकायों में चेयरमैन की नियुक्ति के लिए अपनाए जाने वाले मानदंड और निर्दलियों के सहारे विभिन्न नगर समितियों व नगर परिषदों पर भाजपा का झंडा लहराने की रणनीति पर गहन विचार-विमर्श हुआ।

इसी बैठक में मौजूदा विधानसभा जो इस समय निलंबित है, के भविष्य और राज्य में दोबारा सरकार बनाने की संभावनाओं पर भी बातचीत हुई। बताया जाता है कि राम माधव ने कथित तौर पर कहा कि सभी संभावनाएं हैं और विकल्प खुले हैं। लेकिन कोई भी फैसला राज्य में पंचायत चुनावों के संपन्न होने के बाद ही तत्कालीन राजनीतिक परिस्थितियों के आधार पर लिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी