प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक के विरोध में भाजपा ने पंजाब सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन

प्रदर्शनकारी बाहूप्लाजा के निकट अंबेडकर चौक में एकत्रित हुए और मॉस्क पहनकर पंजाब सरकार के खिलाफ मूक प्रदर्शन कर अपने गुस्से का इजहार किया। इस मौके पर नारेबाजी न कर प्रदर्शनकारियों ने तख्तियों पर नारे लिखे थे जिसमें मोदी की सुरक्षा में चूक के लिए कांग्रेस पार्टी को जिम्मेदार ठहराया।

By Lokesh Chandra MishraEdited By: Publish:Mon, 10 Jan 2022 08:14 PM (IST) Updated:Mon, 10 Jan 2022 08:14 PM (IST)
प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक के विरोध में भाजपा ने पंजाब सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन
विपक्षी दलों की सरकार वाले राज्य में आने पर प्रधानमंत्री की सुरक्षा से समझौता किया गया है।

जम्मू, जागरण संवाददाता : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सुरक्षा में चूक को पंजाब की कांग्रेस सरकार की साजिश करार देते हुए प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के एससी मोर्चा ने सोमवार को प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी बाहूप्लाजा के निकट अंबेडकर चौक में एकत्रित हुए और मॉस्क पहनकर पंजाब सरकार के खिलाफ मूक प्रदर्शन कर अपने गुस्से का इजहार किया। इस मौके पर नारेबाजी न कर प्रदर्शनकारियों ने तख्तियों पर नारे लिखे थे, जिसमें मोदी की सुरक्षा में चूक के लिए कांग्रेस पार्टी को जिम्मेदार ठहराया गया।

मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष प्रो. गारू राम भगत की अध्यक्षता में आयोजित इस प्रदर्शन के पश्चात पत्रकारों को संबोधित करते हुए सांसद जुगल किशोर शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पूरे देश के लिए काम कर रहे हैं और अपने अब तक के कार्यकाल के दौरान उन्होंने देश के गरीब लोगों का विशेष ध्यान रखा है। शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री किसी राजनीतिक पार्टी के नहीं होते, बल्कि पूरे देश के नेता होते है। ऐसे में पंजाब की कांग्रेस सरकार ने उनकी हत्या की साजिश रचकर एक घिनौना अपराध किया है, जिसके लिए देश की जनता उन्हें कभी माफ नहीं करेगी।

भाजपा के प्रदेश महासचिव डा. डीके मन्याल ने कहा कि पंजाब सरकार के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए ताकि भविष्य में ऐसी घटना न हो। मोर्चा के प्रदेश प्रभारी जयदेव रजवाल ने इस मौके पर कहा कि कांग्रेस पार्टी ने एक खतरनाक साजिश रची है जिसके तहत लोकतांत्रिक ढंग से चुने गए देश के प्रधानमंत्री के विपक्षी दलों की सरकार वाले राज्य में अाने पर उनकी सुरक्षा से समझौता किया गया है। प्रो. गारू राम ने इस मौके पर मामले की जांच रिपोर्ट आने के बाद पंजाब सरकार के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार को बर्खास्त करके वहां राष्ट्रपति शासन लागू किया जाना चाहिए।

chat bot
आपका साथी