भाजयुमो के जिला प्रभारी और सहप्रभारी मनोनीत

जागरण संवाददाता जम्मू भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के प्रधान अरुणदेव सिंह ने भाजपा अध्यक्ष

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Oct 2020 06:46 AM (IST) Updated:Sun, 25 Oct 2020 06:46 AM (IST)
भाजयुमो के जिला प्रभारी और सहप्रभारी मनोनीत
भाजयुमो के जिला प्रभारी और सहप्रभारी मनोनीत

जागरण संवाददाता, जम्मू : भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के प्रधान अरुणदेव सिंह ने भाजपा अध्यक्ष रविद्र रैना से परामर्श के बाद विभिन्न जिलों के लिए प्रभारी व सहप्रभारी मनोनीत किए हैं। रिकू चौधरी को जम्मू ग्रामीण जिले का प्रभारी व राजेश्वर सिंह को सहप्रभारी बनाया गया है। प्रीति चौधरी को जम्मू पश्चिम जिले का प्रभारी व भानू प्रताप को सह-प्रभारी बनाया गया है। अभिषेक सलाथिया को जिला अखनूर का प्रभारी व सरदारी लाल को सह-प्रभारी बनाया गया है। राम प्रसाद ठाकुर को किश्तवाड़ जिले का प्रभारी व सुमित गुप्ता को सह-प्रभारी बनाया गया है। एडवोकेट वरुण कोतवाल को डोडा जिले का प्रभारी व संजय शर्मा को सह-प्रभारी बनाया गया है। विजय प्रोच को रामबन जिले का प्रभारी व अजय सैमसन को सहप्रभारी बनाया गया है। विकास शर्मा को ऊधमपुर जिले का प्रभारी व एडवोकेट कनव शर्मा को सह-प्रभारी बनाया गया है। अखिल प्राशर को रियासी जिले का प्रभारी व केवल परिहार को सह-प्रभारी बनाया गया है। रंजीत सिंह को नौशहरा जिले का प्रभारी व दीक्षांत शर्मा को सह-प्रभारी बनाया गया है। पंकज शर्मा को राजौरी जिले का प्रभारी जबकि गौरव सेठ को सहप्रभारी बनाया गया है। गौरव बलगोत्रा को पुंछ जिले का प्रभारी व संजीव मन्हास को सहप्रभारी बनाया गया है। श्रेया सेठी को आरएसपुरा जिला प्रभारी व राकेश देव को सह-प्रभारी बनाया गया है। हरिओम शर्मा को सांबा जिले का प्रभारी व रोहित शर्मा को सह-प्रभारी बनाया गया है। राहुल वैद को कठुआ जिले का प्रभारी व अर्पन साहिल वर्मा को सह-प्रभारी बनाया गया है। स. दमनजीत सिंह को बसोहली जिले का प्रभारी व आशीष गुप्ता को सहप्रभारी बनाया गया है। ईशांत गुप्ता को कश्मीरी डिस्प्लेस्ड डिस्ट्रक्ट का प्रभारी व पुनीत भान को सहप्रभारी बनाया गया है। इसके अलावा मोर्चा ने पार्टी के विभिन्न अभियानों के लिए भी प्रभारियों के नाम मनोनीत किए हैं।

chat bot
आपका साथी