Jammu Kashmir DDC Election Result: जम्मू-कश्मीर में भाजपा पर वोटों की बरसात, 7 लाख से अधिक वोट मिले

भाजपा जिला विकास परिषद चुनाव में सबसे अधिक 75 सीटें जीतकर 370 हटने के बाद प्रदेश में हुए पहले चुनाव में बेहतर प्रदर्शन किया। पार्टी के तीन उम्मीदवार कश्मीर में जीतकर सामने आए। तीन सीटाें के लिए गिनती अभी जारी है।

By VikasEdited By: Publish:Wed, 23 Dec 2020 11:42 AM (IST) Updated:Wed, 23 Dec 2020 11:42 AM (IST)
Jammu Kashmir DDC Election Result: जम्मू-कश्मीर में भाजपा पर वोटों की बरसात, 7 लाख से अधिक वोट मिले
जिला विकास परिषद चुनाव में सबसे अधिक उत्साह दिखाने वाली प्रदेश भाजपा पर वोटों की बरसात हुई है।

जम्मू, राज्य ब्यूरो : जम्मू कश्मीर में जिला विकास परिषद चुनाव में सबसे अधिक उत्साह दिखाने वाली प्रदेश भाजपा पर वोटों की बरसात हुई है। पार्टी ने सात लाख से अधिक वोट लेकर साबित कर दिया कि पार्टी की नीतियों पर विश्वास करने वाले लोगों की संख्या सबेस अधिक है। इसके साथ कश्मीर में भी निर्दलीय उम्मीदवारों के समर्थन से काउंसिल के गठन की कोशिशें होंगी।

75 सीटें जीत सबसे आगे, 7 जिलों में अपनी जिला विकास परिषद बनाना तय

भाजपा जिला विकास परिषद चुनाव में सबसे अधिक 75 सीटें जीतकर 370 हटने के बाद प्रदेश में हुए पहले चुनाव में बेहतर प्रदर्शन किया। पार्टी के तीन उम्मीदवार कश्मीर में जीतकर सामने आए। तीन सीटाें के लिए गिनती अभी जारी है। अपनी जीत से उत्साहित भाजपा जल्द अपने जीते हुए उम्मीदवारों के साथ बैठक कर जिला विकास परिषद के गठन की रणनीति तय करेगी। इसके साथ पार्टी के वरिष्ठ नेता निर्दलीय उम्मीदवारों का समर्थन हासिल करने की मुहिम भी तेज करेंगे। पार्टी का दावा है कि कश्मीर में उसके सहयोग से चुनाव लड़ने वाले काफी निर्दलीय जीते हैं।

भाजपा अपनी जीत से उत्साहित है। पीपुल्स अलायंस फार गुपकार डेक्लेरेशन के बैनर के तले एकजुट हुए कश्मीर के दलों व उनकी सहयोगी पार्टियों से अकेले टक्कर लेते हुए भाजपा ने आठ चरणों के मतदान में सात लाख से अधिक लोगों का समर्थन हासिल किया। भाजपा के खिलाफ लामबंद पार्टियों में से नेशनल कांफ्रेंस को पौने पांच लाख के करीब वोट मिले हैं।

प्रदेश भाजपा चुनाव में शानदार प्रदर्शन करने के बाद अब जम्मू संभाग के दस जिलों में से 7 जिलाें में अपनी जिला विकास परिषद का गठन करना तय है। पार्टी जोड़ताेड़ से आठवी जिला विकास परिषद के गठन के लिए कोशिश करेगी। वहीं कश्मीर में पीपुल्स अलायंस फार गुपकार डेक्लेरेशन के दलों का दस सीटों पर काउंसिल बनाना तय है। इसके साथ ये दल जम्मू संभाग के पहाड़ी जिलों, राजौरी, पुंछ व किश्तवाड़ जिलों में भी अपनी काउंसिल के गठन के लिए कार्रवाई करेंगे। कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रविन्द्र शर्मा का कहना है कि पीपुल्स अलायंस फार गुपकार डेक्लेरेशन व कांग्रेस तेरह जिलों में अपनी जिला विकास परिषदों का गठन करेगी।

भाजपा की चुनाव में बंपर जीत लोगों की जीत है

वहीं प्रदेश अध्यक्ष रविन्द्र रैना का कहना है कि भाजपा की चुनाव में बंपर जीत लोगों की जीत है। लोगों ने भाजपा का विरोध करने वाले दलों को नकार कर विकास के लिए भाजपा को सबसे बड़ा राजनीतिक दल बनाया है। भाजपा ने अपने खिलाफ एकजुट हो गए सभी राजनीतिक दलों को पछाड़ दिया। भाजपा का जम्मू संभाग में आठ जिलों में काउंसिल बनाना तय है।

यह भी देखें: 280 सीटों में से अब तक 74 सीटें जीत BJP बनी सबसे बड़ी पार्टी

chat bot
आपका साथी