Jammu : सब्जियों के दाम में आई नरमी, कीमतें सामान्य होने से लोगों को मिली राहत

नवंबर माह के पहले सप्ताह में 50 रुपये से 80 रुपये में बिकने वाला फूल गोभी अब बाजार में 15 रुपये किलो में बिक रहा है। जबकि 100 से 120 रुपये किलो बिकने वाला मटर अब 40 से 50 रुपये किलो बिक रहा है।

By Lokesh Chandra MishraEdited By: Publish:Tue, 07 Dec 2021 07:41 PM (IST) Updated:Tue, 07 Dec 2021 07:41 PM (IST)
Jammu : सब्जियों के दाम में आई नरमी, कीमतें सामान्य होने से लोगों को मिली राहत
हरी सब्जियों से इतर प्याज और टमाटर के भाव में कोई खास नरमी नहीं आई है।

जम्मू, जागरण संवाददाता : सीजन में अब भरपूर सब्जियां खेतों से निकलने लगी हैं। इससे दाम में भारी गिरावट आ गई है। स्थानीय क्षेत्र की सब्जियां भी अब बाजार में काफी आ रही हैं। यही कारण है कि आसमान चढ़ी सब्जियां अब लोगों की पहुंच में आ गई हैं। ज्यादातर सब्जियों के भाव 20 रुपये प्रतिकिलो हो गए हैं। पिछले माह 50 रुपये या इससे भी ऊपर कीमतें चल रही थीं। शलगम तो दस रुपये में बिक रहा है। बहरहाल, दाम नीचे जाने से आम लोगों ने राहत महसूस की है। हालांकि दाम में हो रही मंदी से स्थानीय किसानों की चिंता बढ़ ई है।

नवंबर माह के पहले सप्ताह में 50 रुपये से 80 रुपये में बिकने वाला फूल गोभी अब बाजार में 15 रुपये किलो में बिक रहा है। जबकि 100 से 120 रुपये किलो बिकने वाला मटर अब 40 से 50 रुपये किलो बिक रहा है। बैंगन 50 रुपये से गिरकर 20 रुपये पर आ गया है। नवंबर माह के पहले सप्ताह में मूली 40 रुपये किलो थी जो अब 20 रुपये किलो बिक रही है। अभी दो तीन सप्ताह पहले ही पालक 40 रुपये था अब यह भी 20 रुपये किलो मिलने लगा है। ऐसे ही दूसरी तमाम सब्जियों के दमा अब सामान्य हो गए हैं।

टमाटर और प्यार में कोई खास सुधार नहीं : हरी सब्जियों से इतर प्याज और टमाटर के भाव में कोई खास नरमी नहीं आई है। ये दोनों नासिक से आ रहे हैं। पिछले दिनों बारिश के कारण फसलें खराब हो गई थी। ऐसे में टमाटर 100 से 120 रुपये किलो तक बिकने लगा था। हालांकि अब यह 60 रुपये तक बिक रहा है। वहीं प्याज 40 रुपये किलो अभी भी बिक रहा है। मगर आने वाले समय में इनकी कीमतें भी नीचे जाने के आसार लग रहे हैं।

सब्जी व्यापारी ब्रिज मोहन गुलाटी का कहना है कि पिछले समय में बारिश के कारण तमाम सब्जियों की फसल पर असर पड़ा था, जिससे दाम में तेजी रही। मगर अब सब सामान्य हो रहा है। वहीं नई बस्ती के निवासी कपिल का कहना है कि अब 100 रुपये पर हम भरपूर सब्जियां घर ला सकते हैं। लेकिन माह भर पहले ऐसा नही था। इतने रुपये में एक ही सब्जी आती थी। वहीं मीनाक्षी ने बताया कि इन दिनों सब्जियों की बहार है। खूब सब्जियां घर पर बन रही हैं। अब दालें कम बना रहे हैं और ज्यादा जोर सब्जियों पर ही है।

सब्जियों के दाम एक किलो आलू       20 रुपये गोभी       15-20 रुपये बंद गोभी   20 रुपये पालक     20 रुपये शलजम    10 रुपये गाजर      20 रुपये मटर       40-50 रुपये टमाटर    60-70 रुपये प्याज      40 मूली       20 रुपये मेथी       20 रुपये बैंगन      20 रुपये सरसों     20 रुपये

chat bot
आपका साथी