भीम एप के बारे में दुकानदारों को किया जागरूक

संवाद सहयोगी, आरएसपुरा : मंगलवार को आरएसपुरा के दुकानदारों को कैशलेस प्रणाली को बढ़

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Mar 2018 07:19 PM (IST) Updated:Tue, 27 Mar 2018 07:19 PM (IST)
भीम एप के बारे में दुकानदारों को किया जागरूक
भीम एप के बारे में दुकानदारों को किया जागरूक

संवाद सहयोगी, आरएसपुरा : मंगलवार को आरएसपुरा के दुकानदारों को कैशलेस प्रणाली को बढ़ावा देने के लिए भाजपा एससी मोचर के उपप्रधान कर्ण भगत की अगुवाई में दुकानदारों को जागरूक किया। इस दौरान कॉमन सर्विस सेंटर स्लैड़ की इंचार्ज सुनीता चौधरी द्वारा आरएसपुरा मुख्य बाजारों के दुकानदारों को भीम एप को चलाने के बारे में जागरूक किया। सुनीता चौधरी ने बताया कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा भीम एप को शुरू किया गया था लेकिन अभी भी लोगों को भीम एप को चलाना नहीं आता है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा लांच किया भीम एप रुपये प्राप्त करने और भेजने के लिए सुरक्षित एप है। भीम एप इस्तेमाल करने वाले यूजर अपना बैंक बैलेंस और ट्रांजेक्शन से जुड़ी जानकारियां आसानी से चैक कर सकते हैं। यूजर मोबाइल नंबर पर कस्टम पेमेंट एड्रेस भी बना सकते हैं। ट्रांजेक्शन को जल्द पूरा करने के लिए क्यूआर कोड स्कैन कर सकते हैं। अपने फोन से दोस्तों, परिवार के सदस्य और उपभोक्ता को आसानी से रुपये भेज सकते हैं। रुपये रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेज सकते हैं। बिना यूपीआइ सुविधा वाले बैंकों में भी रुपये आसानी से ट्रांसफर कर सकते हैं। एमएमआइडी और आइएफएससी कोर्ड की मदद ले सकते हैं। किसी अन्य रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर या यूजर से रुपये रिसीव करने के लिए रिक्वेस्ट भेज सकते हैं। एससी मोचर के उपप्रधान कर्ण भगत ने कहा कि भीम एप पैसे के लेन देन के लिए सुरक्षित है। इस दौरान भाजपा के नेता ओम प्रकाश, मंडल प्रधान दवेंद्र, सचिव गुरदीप सैनी, पूर्व सरपंच अशोक सलारिया, इंद्रजीत सूदन सहित काफी संख्या में भाजपा के कार्यकत्र्ता भी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी